नई दिल्ली: दिल्ली में अपनी बेटी श्रद्धा वाकर की निर्मम हत्या का शिकार होने वाले विकास वाकर (Vikar Walkar) का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है। बताया जा रहा है कि वह अपनी बेटी की हत्या के बाद से मानसिक अवसाद से जूझ रहे थे। श्रद्धा वाकर की हत्या मामले में उसका बॉयफ्रेंड आफताब पूनावाला (Aftab Poonawala) फिलहाल जेल में है। जानकारी के अनुसार, विकास वाकर अपनी बेटी के शव के राख का इंतजार कर रहे थे ताकि वह उसे विधिवत अंतिम संस्कार दे सकें।
श्रद्धा वाकर की हत्या ने पूरे देश को उस वक्त झकझोर दिया था, जब दिल्ली के विभिन्न हिस्सों से उसके शव के टुकड़े मिले थे। पुलिस ने अपनी जांच में यह खुलासा किया कि आफताब ने ही श्रद्धा वाकर की हत्या की और उसके शव को टुकड़ों में काटकर फ्रिज में रखा। इसके बाद, एक-एक करके उसने शव के टुकड़े दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में फेंक दिए थे। यह मामला छह महीने तक अनसुलझा रहा, जब तक श्रद्धा के पिता ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई थी।

विकास वाकर का अवसाद और दुख
श्रद्धा वाकर की मौत के बाद विकास वाकर लगातार मानसिक अवसाद का शिकार हो गए थे। उनकी बेटी के शव के लिए उनका इंतजार समाप्त होने से पहले ही उन्हें हार्ट अटैक आया, जिससे उनकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि वह पूरी तरह से टूट चुके थे और अपनी बेटी के शव का अंतिम संस्कार करने के लिए शव के राख का इंतजार कर रहे थे।
श्रद्धा वाकर की हत्या और आफताब पूनावाला का अपराध
श्रद्धा वाकर की हत्या का मामला बेहद क्रूर था। पुलिस जांच में यह सामने आया कि आफताब पूनावाला ने श्रद्धा वाकर की गला घोंटकर हत्या की थी और उसके शव को 35 टुकड़ों में काटकर 300 लीटर के फ्रिज में रखा था। आफताब न केवल हत्या का अपराधी था, बल्कि उसने पहचान छुपाने के लिए श्रद्धा के चेहरे को जला भी दिया था। वह रात के वक्त घर से बाहर निकलता और शव के टुकड़े दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में फेंक देता था।

पुलिस की कार्रवाई और गिरफ्तारी
श्रद्धा वाकर के पिता ने अपनी बेटी के लापता होने के बाद दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। लगभग ढाई महीने तक उनकी बेटी से संपर्क नहीं हो पाया था, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की और 12 नवंबर 2022 को आफताब पूनावाला को गिरफ्तार कर लिया। आफताब तब से दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है।