चिड़ावा: गांव श्योपुरा में चोरों ने एक बार फिर किसानों को निशाना बनाया। खेतों में लगे फव्वारा सेट की नोजल चोरी होने से सिंचाई ठप हो गई और फसलों पर सूखने का खतरा मंडरा रहा है। यह घटना दो दिन पूरब राम, दयाचंद जाखड़ और नाथूराम पुत्र मालाराम गोदारा के खेतों में घटी, जहां से कई नोजलें चोरी कर ली गईं।
चोरी की सूचना मिलने पर चिड़ावा पुलिस मौके पर पहुंची और खेतों का निरीक्षण किया। पुलिस अधिकारियों ने किसानों को आश्वासन दिया कि जल्द ही इस चोरी का खुलासा किया जाएगा और चोरों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस कार्रवाई के दौरान यूवा नेता विक्रांत जाखड़, नाथूराम गोदारा और धर्मेंद्र जाखड़ भी मौजूद रहे। ग्रामीणों ने पुलिस से आग्रह किया कि गांव में हो रही ऐसी वारदातों पर रोक लगाई जाए और रात के समय गश्त बढ़ाई जाए ताकि किसानों को राहत मिल सके।
फव्वारा सेट की नोजलों की चोरी से किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। नोजलें न होने से खेतों की सिंचाई प्रभावित हो गई है और फसलें सूखने की स्थिति में पहुंच रही हैं। ग्रामीणों का कहना है कि यह समस्या लगातार बढ़ रही है और प्रशासन को सख्त कदम उठाने चाहिए।