चिड़ावा: क्षेत्र में समाजसेवा की एक प्रेरक मिसाल सामने आई है, जहां अड़ूका निवासी युवा कार्यकर्ता मनोज कुमार स्वामी ने अपने पिता स्वर्गीय जगदीश प्रसाद स्वामी की पांचवीं पुण्यतिथि पर कई धर्मार्थ पहल की। श्मशान भूमि में सुविधाओं का विस्तार, गरीब बच्चों को भोजन और शिक्षा सहायता—इन कदमों ने पूरे इलाके में सामाजिक जागरूकता और मानवीय सेवा की चर्चा को तेज कर दिया है।
अड़ूका निवासी मनोज कुमार स्वामी ने सुबह की शुरुआत श्मशान भूमि में सुविधाओं के विस्तार के साथ की। उन्होंने यहां चार नई सीमेंट बेंचें स्थापित करवाकर अंतिम संस्कार और अन्य रस्मों के दौरान आने वाले लोगों के लिए बैठने की सुविधा को बेहतर बनाया। स्थानीय लोगों ने बताया कि इससे ग्रामीणों को काफी राहत मिलेगी और लंबे समय से महसूस की जा रही आवश्यकता पूरी हो गई।

चिड़ावा स्थित सरला पाठशाला में मनोज स्वामी ने गरीब और जरूरतमंद बच्चों को भोजन करवाया और पाठशाला के संचालन में सहायता के लिए आर्थिक सहयोग भी दिया। बच्चों की शिक्षा, पोषण और बुनियादी जरूरतों को पूरा करने के उद्देश्य से दिया गया यह सहयोग समाज सेवा की उत्कृष्ट मिसाल माना जा रहा है। इस अवसर पर चंद्रपाल मेघवाल, सुरेश नायक और कुलदीप शास्त्री ने भी सक्रिय भूमिका निभाई।
पूरे आयोजन के दौरान छाजुराम स्वामी, शिवनारायण स्वामी और राकेश वर्मा सहित कई सहयोगी मनोज कुमार स्वामी के साथ मौजूद रहे। उन्होंने विभिन्न कार्यों में योगदान दिया और कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई। आयोजन के अंत में मनोज स्वामी ने सबका आभार व्यक्त किया और बताया कि ये सभी कार्य उनके पिता की स्मृति को समर्पित हैं।




