शेशू गांव में पहुंची जल ग्रहण रथ यात्रा, जल संरक्षण का दिया संदेश

शेशू गांव में पहुंची जल ग्रहण रथ यात्रा, जल संरक्षण का दिया संदेश

झुंझुनूं, 4 अप्रैल 2025: प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना 2.0 के तहत जल ग्रहण विकास एवं भू-संरक्षण विभाग की जल ग्रहण रथ यात्रा शुक्रवार को मंडावा ब्लॉक के शेशू गांव पहुंची। इस अवसर पर आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में ग्रामीणों और विद्यार्थियों ने जल संरक्षण का संदेश दिया।

Advertisement's
Advertisement’s

कलश यात्रा और जागरूकता रैली निकाली गई

कार्यक्रम की शुरुआत राजीविका समूह और ग्रामीण महिलाओं द्वारा कलश यात्रा से हुई, जो गांव के आम चौक से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय शेशू तक निकाली गई। इस दौरान स्कूली छात्रों और ग्रामीणों ने रथ के साथ रैली में भाग लिया और “जल बचाओ, जीवन बचाओ” तथा “जल, जंगल और जमीन का संतुलन बनाए रखें” जैसे नारे लगाए।

मुख्य समारोह में हुए विभिन्न कार्यक्रम

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय शेशू में आयोजित मुख्य समारोह में रूफटॉप टांका का भूमि पूजन किया गया, साथ ही जल ग्रहण क्षेत्र में निर्मित वर्षा जल टांकों का लोकार्पण हुआ। विद्यालय परिसर में पौधारोपण अभियान भी चलाया गया। स्काउट-गाइड, एनसीसी कैडेट्स, स्कूली छात्रों और ग्रामीणों ने श्रमदान कर जल संरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई।

जल संरक्षण के लिए सामूहिक आह्वान

इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिला प्रमुख हर्षिनी कुलहरी ने जल संरक्षण को अनिवार्य बताते हुए सभी से पानी के स्रोतों को संरक्षित रखने की अपील की। विशिष्ट अतिथि बनवारीलाल सैनी और राजेश बाबल ने जल संसाधनों के विवेकपूर्ण उपयोग की आवश्यकता पर जोर दिया।

Advertisement's
Advertisement’s

उत्कृष्ट कार्य करने वालों को किया गया सम्मानित

जल ग्रहण विकास कार्यों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले व्यक्तियों और स्कूली बच्चों को कार्यक्रम में सम्मानित किया गया। समारोह में पंचायत समिति सदस्य अनिल कुल्हार, जल ग्रहण विकास विभाग के अधीक्षण अभियंता महेंद्र सिंह सुरा, डॉ. राजकुमार, अधिशासी अभियंता सुभाष, सरपंच भीखनसर शीशराम, सरपंच प्रतिनिधि पिलानी खुर्द सुभाष चंद्र और सरपंच पाटोदा राजपाल सैनी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के दौरान जल संरक्षण की दिशा में सामूहिक प्रयासों को बढ़ावा देने और ग्रामीण क्षेत्रों में जल संसाधनों के कुशल प्रबंधन पर चर्चा की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here