पिलानी नगरपालिका क्षेत्र के वार्ड नं 20 में जन सहयोग से हो रहे शिव मन्दिर के जीर्णोद्धार कार्य में यहां के युवा भी नि:स्वार्थ भाव से जुटे हुए हैं और श्रम दान कर रहे हैं। पार्षद राजकुमार नायक के नेतृत्व में वार्ड के युवाओं का समूह रोजाना कार सेवा के लिए मन्दिर पहुंचता है और वहां चल रहे निर्माण कार्य में सहयोग करता है।
पार्षद राजकुमार नायक ने 35 वर्ष पुराने इस शिव मन्दिर के जीर्णोद्धार में सर्वसमाज का सहयोग लिया जा रहा है, कुछ भामाशाह आर्थिक मदद कर रहे हैं वहीं कुछ श्रमदान के माध्यम से अपना योगदान दे रहे हैं।
आपको बता दें कि 35 वर्ष पूर्व मन्दिर का शुरूआती निर्माण महज एक रात में ही किया गया था। उस समय यहां कि महिलाओं और बच्चों ने भी इसमें पूरा योगदान दिया था। आज जीर्णोद्धार में भी मोहल्ले वासियों में होड़ लगी है। मन्दिर के जीर्णोद्धार कार्य पर करीब 10 लाख रु. की लागत आएगी।
ये कर रहे हैं कार सेवा
मन्दिर जीर्णोद्धार कार्य में पार्षद राजकुमार नायक के नेतृत्व में सुनील, रतन कुमावत, विनोद कुमावत, ओमप्रकाश बोयत, संजय चारण, सुरेश बोयत, महेन्द्र मास्टर, फारूक, हरिमोहन, मदन चारण, राजेन्द्र नियत, दिनेश चारण, पालाराम कांगड़ा, टोनी कांगड़ा आदि युवा कार सेवा कर रहे हैं।