संभल, उत्तर प्रदेश: नखासा थाना क्षेत्र के मोहल्ला दीपा सराय से सटे खग्गू सराय में स्थित एक पुराने शिव मंदिर को 46 वर्षों बाद जिला प्रशासन द्वारा फिर से खोल दिया गया। यह मंदिर पिछले कई दशकों से जर्जर हालत में बंद पड़ा हुआ था और मुस्लिम आबादी के बीच होने के कारण उस पर कब्जा कर लिया गया था। जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पैंसिया और पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार बिश्नोई की पहल पर इस मंदिर को फिर से खुलवाया गया।
मंदिर के अंदर हनुमान जी की प्रतिमा और शिवलिंग की स्थापना
मंदिर के दरवाजे को खोला गया तो अंदर हनुमान जी की प्रतिमा और शिवलिंग स्थापित पाए गए। मंदिर की साफ-सफाई के लिए एएसपी श्रीशचंद्र और सीओ अनुज चौधरी ने मौके पर पहुंचकर प्रतिमाओं की सफाई की। जिला प्रशासन का प्रयास है कि मंदिर को अपने पुराने स्वरूप में पुनः बहाल किया जाए।
नगर हिन्दू सभा के संरक्षक विष्णु सरन रस्तौगी ने बताया कि यह क्षेत्र पहले हिंदू आबादी वाला था, लेकिन 1978 में हुए सांप्रदायिक दंगों के बाद यहां के हिंदू परिवार पलायन कर गए। इस दौरान हिंदू घरों में आग लगा दी गई, जिससे डर के कारण स्थानीय हिंदू परिवारों ने यहां से अपना घर छोड़ दिया और हिंदू बहुल इलाकों में बस गए। उन्होंने बताया कि मंदिर में पहले भजन-कीर्तन हुआ करता था और मंदिर के पास एक कुआं था, जिसे अकील अहमद ने पाट दिया था।
डीएम ने मंदिर के पुनर्निर्माण के लिए आश्वासन दिया
जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पैंसिया ने मंदिर के बारे में जानकारी ली और मंदिर को फिर से पुराने स्वरूप में लाने का आश्वासन दिया। उन्होंने नगर पालिका की टीम को बुलाकर मंदिर पर हुए अवैध कब्जे को हटाने और कुएं को खुलवाने के लिए आदेश दिया।
बिजली चोरी का बड़ा मामला उजागर
इस दौरान नखासा क्षेत्र में एक और महत्वपूर्ण कार्रवाई की गई, जिसमें बिजली चोरी का एक बड़ा मामला सामने आया। जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पैंसिया और पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार बिश्नोई ने नखासा के संवेदनशील इलाकों में शनिवार सुबह पांच बजे एक संयुक्त अभियान चलाया, जिसके तहत बिजली चोरी के नेटवर्क का भंडाफोड़ किया गया।
जांच के दौरान अधिकारियों ने देखा कि छतों पर फैले कटिया कनेक्शन और धार्मिक स्थलों पर अवैध कनेक्शन मौजूद थे। बिजली विभाग की टीम ने सीढ़ी लगाकर छतों पर चढ़ाई की और बड़ी संख्या में कटिया केबल को बरामद किया। विभाग के अधिकारियों ने पाया कि कई घरों में हीटर और पानी गर्म करने की रॉड जैसे उपकरण कटिया कनेक्शन के जरिए चलाए जा रहे थे।
बिजली चोरी से लाइन लॉस में वृद्धि
नखासा क्षेत्र में बिजली चोरी की समस्या के कारण लाइन लॉस 40-50 प्रतिशत तक पहुंच जाता है, जिससे बिजली विभाग को बड़ी आर्थिक क्षति होती है। इस क्षेत्र में सुरक्षा के बिना काम करना बिजली विभाग के लिए चुनौतीपूर्ण होता है, लेकिन पुलिस और प्रशासन के सख्त रवैये के बाद अब विभाग की टीम चोरी के मामलों की जांच कर पा रही है।