चिड़ावा: में स्थित सरला पाठशाला में आज एक सराहनीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शिव कंस्ट्रक्शन के निदेशक नीरज डारा और रतेरवाल सीड्स के धीरज शर्मा ने झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले और बेसहारा बच्चों के लिए शुद्ध पेयजल की व्यवस्था की है।
उन्होंने पाठशाला में एक वाटर फिल्टर भेंट किया।
इस उपहार से पाठशाला की संचालिका अनीता पूनिया, मोनिका, विकास, लक्ष्मी, अंकिता और कोमल बेहद खुश हैं। उन्होंने दोनों भामाशाहों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस फिल्टर से बच्चों के स्वास्थ्य में सुधार होगा और वे बीमार कम पड़ेंगे।