गुढ़ागौड़जी, 15 मार्च 2025: पुलिस थाना गुढ़ागौड़जी क्षेत्र में शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने के मामले में फरार चल रहे आरोपी सोनू कुमावत पुत्र जयसिंह, निवासी वार्ड नंबर 02, सुरजगढ़, को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम ने आरोपी को सुरजगढ़ के बाजार से डिटेन कर थाना लाकर कानूनी कार्रवाई पूरी की।

आरोपी पर यह हैं आरोप
पीड़िता ने पुलिस थाना गुढ़ागौड़जी में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि सोनू कुमावत, निवासी सुरजगढ़, ने शादी का झांसा देकर उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया। इस शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की।
होली पर घर आने की सूचना पर पुलिस ने दबोचा
थानाधिकारी राममनोहर ने मामले की गंभीरता को देखते हुए टीम गठित कर आरोपी की तलाश तेज कर दी। होली के त्योहार पर आरोपी के घर आने की संभावना को ध्यान में रखते हुए हरेन्द्र कुमार को सुरजगढ़ भेजा गया। हरेन्द्र कुमार व महेश कुमार ने सुरजगढ़ के बाजार में आरोपी को डिटेन किया। इसके बाद सुनिल कुमार और जयपाल की मदद से आरोपी को गुढ़ागौड़जी थाना लाया गया, जहां उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस ने दी कड़ी कार्रवाई की चेतावनी
पुलिस ने स्पष्ट किया है कि ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। आरोपी को जल्द ही न्यायालय में पेश किया जाएगा।