24 मार्च, शहीद दिवस के अवसर पर पिलानी में एआईडीवाईओ ने महान क्रांतिकारी भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव की शहादत को नमन किया। इस दौरान इंकलाब जिंदाबाद, शहीद ए आजम भगत सिंह-राजगुरु-सुखदेव अमर रहे, कौमी एकता जिंदाबाद, सांप्रदायिकता मुर्दाबाद, पूंजीवाद साम्राज्यवाद मुर्दाबाद के नारे कार्यक्रम में शामिल हुए लोगों ने लगाए।
डॉ. रविकांत पांडे ने क्रांतिकारी गीत सुनाए। संदीप शर्मा ने अपने वक्तव्य में कहा कि महंगाई और बेरोजगारी चरम पर है, शहीद भगत सिंह का यही पैगाम था कि जुल्म के खिलाफ एक जुट होकर संघर्ष करो। कार्यक्रम का संचालन महावीर प्रसाद शर्मा ने किया।
इस अवसर पर शंकर दहिया, विष्णु वर्मा, दीपक वर्मा, जय सिंह, सीताराम, विनोद खीची, कृष्णा सैनी इस्लामपुर, कृष्णदीप बागड़ी, कुलदीप बागड़ी, अनिल भोमिया, बजरंग आलड़िया, प्रताप आलड़िया, धीरज पारीक, विकास प्रजापत, जीतू केलेवाला, धर्मपाल सैनी, प्रदीप, संजय पेंटर, विनोद पटवारी पार्षद, अरुण खान, महिपाल सैनी, अशोक सैनी, मनोज अहलावत, सुनील पंडित, महेश भोमिया, महेश सैनी विजय सोनी व अन्य लोग उपस्थित थे।