राजस्थान: शहीद स्क्वाड्रन लीडर कुलदीप राव की शहादत को अब एक नई पहचान मिली है। झुंझुनू जिले के घरडाना खुर्द स्थित पीएमश्री महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय का नाम अब शहीद कुलदीप राव के नाम पर रखा जाएगा। यह निर्णय कार्यालय संयुक्त निदेशक (प्रशासन) माध्यमिक शिक्षा राजस्थान बीकानेर द्वारा लिया गया है।
इस नामकरण की अनुशंसा विधायक राजेंद्र भाम्बू ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से की थी। भाम्बू ने शहीद के परिवार और क्षेत्रवासियों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए यह प्रस्ताव रखा था।
यह फैसला शहीद कुलदीप राव को दी जाने वाली एक सच्ची श्रद्धांजलि है। इससे न केवल शहीद का नाम अमर हो जाएगा बल्कि आने वाली पीढ़ियां भी उनके बलिदान को याद रखेंगी।
गौरतलब है कि पूर्ववर्ती सरकार ने शहीद के नाम पर एक खेल स्टेडियम बनाने की घोषणा की थी, लेकिन यह योजना पूरी नहीं हो पाई। अब स्कूल का नामकरण होने से शहीद के परिवार और क्षेत्रवासियों को काफी राहत मिली है।