चिड़ावा, 15 मई 2025: भारत सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के प्रत्युत्तर में चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर के दौरान वीरगति को प्राप्त हुए आठ भारतीय जवानों की श्रद्धांजलि सभा का आयोजन आज चिड़ावा शहर में किया गया। इस अवसर पर स्थानीय सामाजिक संगठन श्री राम परिवार द्वारा भगेरिया मार्केट स्थित राधिका गिफ्ट गैलरी पर एक भावुक श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों स्थानीय नागरिकों, दुकानदारों और गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया।

राष्ट्रभक्ति और शौर्य का मिला भावनात्मक संगम
कार्यक्रम की शुरुआत शहीदों के चित्रों पर पुष्प अर्पित कर हुई। उपस्थित सभी नागरिकों ने दो मिनट का मौन धारण कर देश के इन अमर सपूतों को नमन किया और उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। पूरा माहौल गमगीन था, हर आंख नम और हर दिल भावुक। उपस्थितजनों ने कहा कि राष्ट्र की रक्षा में बलिदान देने वाले ये जवान सदैव हमारी प्रेरणा रहेंगे।

मुख्य अतिथि और उपस्थित गणमान्य व्यक्ति
कार्यक्रम में श्री राम परिवार के अध्यक्ष नवीन सोनी सहित कई प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। कार्यक्रम में भाग लेने वालों में निम्न प्रमुख नाम शामिल हैं:
- पवन शर्मा नवहाल, राजेश वर्मा, धर्मेंद्र चेजारा, मनीष शर्मा, कृष्ण ढ़स्सा, अमित चोटिया, मनोज शर्मा, देवेंद्र वर्मा, नितेश जांगिड़, कृष्ण स्वामी, शेरा शर्मा
- पार्षद शशिकांत चेजारा, मुकेश पारीक, सुरजीत सैनी, अमित सैनी गोलू, दिनेश स्वामी, मनीष जांगिड़, पंकज मिश्रा, रमेश स्वामी, टिल्लू वर्मा, विनय सोनी, चंद्रमौली पचरंगीया, रजनीकान्त मिश्रा
- अन्य प्रमुख सहभागी: शंभू दयाल शर्मा, महेश अग्रवाल, दीपक वर्मा, संजय शर्मा, सुभाष शर्मा, विकास खंडेलवाल, शुभम शर्मा, रवि गुर्जर, मुकेश अग्रवाल, शंकर, जाकिर खान, नीरज भगेरिया, सुरेश टेलर, साहिल स्वामी, मंजू शर्मा, प्रियंका, रचना, सुमन, विजेंद्र सैनी, रमाकांत, मनोज केडिया, सचिन शर्मा, शरीफ खान, ललित अग्रवाल, रणधीर चौधरी, युवराज।