झुंझुनूं: जिले के मण्डावा थाना क्षेत्र के लाडसर गांव में शराब ठेके विवाद ने मंगलवार को हिंसक रूप ले लिया था। घटना में पुलिस की गश्त टीम पर करीब 15–20 लोगों ने अचानक पथराव कर दिया और सरकारी गाड़ी को भी तोड़फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया। इस दौरान थानाधिकारी रामनिवास और पुलिस जाप्ता को चोटें आईं।
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार व्यक्तियों में सुरेन्द्र सिंह तेतरवाल, सचिन कुमार, रजनीश, सुमन देवी और सुमन शामिल हैं। इन पर राजकार्य में बाधा डालने, सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और पुलिस पर हमला करने का आरोप है।
मामला उस समय बिगड़ा जब पुलिस को सूचना मिली कि शराब ठेके के सेल्समेन को कुछ लोगों ने अंदर बंद कर रखा है। पुलिस टीम ने जैसे ही सेल्समेन को बाहर निकाला, बाहर खड़े लोगों ने अचानक पथराव शुरू कर दिया। इसके चलते सरकारी वाहन 112 भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेंद्र सिंह राजावत और वृताधिकारी हरिसिंह धायल के निर्देशन में विशेष टीम गठित की गई। इस टीम में थानाधिकारी रामपाल मीणा, थानाधिकारी रामनिवास, मुलायम सिंह, अनिल कुमार, सुरेन्द्र कुमार, राजेश कुमार, पपेन्द्र, सरोज और अनिता ने सक्रिय भूमिका निभाई। विशेष भूमिका में अनिल कुमार और सुरेन्द्र सिंह को जिम्मेदारी दी गई।
पुलिस का कहना है कि अन्य नामजद और अज्ञात आरोपियों की तलाश की जा रही है। गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है और जल्द ही सभी आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।