चिड़ावा, 27 मई 2025: चिड़ावा शहर में मंगलवार को शनि जयंती के पावन अवसर पर आस्था और भक्ति का अनुपम संगम देखने को मिला। सुबह से लेकर शाम तक नगर के विभिन्न शनि मंदिरों में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। भक्तों ने शनि की साढ़ेसाती, ढैय्या व अन्य अशुभ ग्रह-नक्षत्रों से मुक्ति और पारिवारिक सुख-शांति की कामना करते हुए व्रत रखा और विधिपूर्वक पूजन किया।

भोर से ही उमड़ा श्रद्धा का सैलाब
शहर के कॉलेज रोड स्थित शनि मंदिर एवं गौशाला रोड स्थित प्राचीन शनि मंदिर में तड़के से ही श्रद्धालुओं की लंबी कतारें देखी गईं। पुरुषों के साथ बड़ी संख्या में महिलाएं और युवा भी शनि पूजन के लिए पहुंचे। भक्तों ने शनिदेव को तेल चढ़ाया, काले तिल अर्पित किए और दीप प्रज्ज्वलित कर विशेष पूजन संपन्न किया।
जनप्रतिनिधियों ने की पूजा-अर्चना
इस पावन अवसर पर पालिका अध्यक्ष सुमित्रा सैनी ने भी मंदिर पहुंचकर शनिदेव के दर्शन किए और शहरवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की। उनके साथ पूर्व चेयरमैन कैलाश लाटा, पार्षद निखिल चौधरी, सतपाल जांगिड़, निरंजन सैनी, मुकेश पूनिया, राकेश नायक, गंगाधर सैनी, अभिषेक पारीक, विनोद झाझड़िया, रणधीर मेहरानिया, लोकेश कटारिया, संदीप सोलंकी, कृष्ण कुमार, दिनेश कटारिया व प्रभु सिंगोदिया समेत अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
सेवाभाव की मिसाल: शीतल पेय छबील का आयोजन
गौशाला रोड स्थित शनि मंदिर के बाहर सेवाभावी संगठनों व स्थानीय युवाओं द्वारा श्रद्धालुओं के लिए शीतल पेय की छबील लगाई गई। भीषण गर्मी के बीच लोगों को तरबूज, ज्यूस और शरबत वितरित किए गए, जिससे उन्हें राहत मिली और आयोजकों की सराहना की गई।

रात्रिकालीन भजन संध्या का आयोजन
शाम होते-होते मंदिरों में दीपों की रौशनी और भक्ति रस का वातावरण और भी सुंदर हो गया। आयोजकों के अनुसार रात्रि 9:00 बजे से भजन संध्या का आयोजन होगा, जिसमें स्थानीय भजन मंडलियों के साथ-साथ बाहर से आए कलाकार भी प्रस्तुति देंगे। भजन संध्या में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के भाग लेने की संभावना है।