चिड़ावा, 2 नवम्बर, 2023 (गुरूवार)।
भारतीय राजस्व सेवा के अधिकारी व्यय प्रेक्षक अजय डी. कुलकर्णी आज चिड़ावा आए। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर निर्वाचन आयोग द्वारा पिलानी विधानसभा क्षेत्र के व्यय प्रेक्षक नियुक्त किए गए आईआरएस अजय डी. कुलकर्णी ने एसडीएम कार्यालय के सभागार में एसएसटी, वीएसटी और एफएसटी के अधिकारियों की मीटिंग ली तथा उन्हें सम्बन्धित कार्यों के लिए ट्रेनिंग दी।
एफएसटी और एसएसटी टीम कैश पर रखें नजर
व्यय प्रेक्षक अजय डी कुलकर्णी ने सभी एफएसटी, एसएसटी और बीएसटी टीमों को निर्देश दिए हैं कि वे कैश पर नजर रखें तथा चुनाव में किसी भी तरह की गड़बड़ी न होने दें। उन्होंने बताया कि राजनीतिक दलों द्वारा रैलियों का आयोजन किया जाएगा इसलिए सभी टीमें सक्रिय रहें और लापरवाही न बरती जाए।
व्यय प्रेक्षक अजय डी कुलकर्णी ने कहा कि चुनाव में तैनात सभी टीमों द्वारा समय से रिपार्ट उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी टीमों के कार्याें की माॅनीटरिंग की जाए। इल्लीगल कैश, प्रचार सामग्री, गाड़ियों की चेकिंग पर प्रमुखता से नजर दिया जाए। साथ ही आबकारी अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि चुनाव में अवैध शराब के भंडारण, बिक्री, शराब का वितरण किसी भी दशा में नहीं होना चाहिए।
ये रहे मौजूद
व्यय प्रेक्षक द्वारा बैठक के दौरान सभी टीमों को सक्रियता के साथ कार्य करने के लिए निर्देशित किया गया। बैठक में एसडीएम बृजेश कुमार गुप्ता, डीएसपी शिवरतन गोदारा, तहसीलदार कमलदीप पूनिया आदि मौजूद रहे।