चिड़ावा, 7 अप्रैल 2025: विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर एम.डी. लिटिल फ्लावर स्कूल, झुंझुनूं रोड चिड़ावा के विद्यार्थियों ने चिकित्सकों को सम्मानित कर उनका आभार जताया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने अपने हाथों से सुंदर ग्रीटिंग कार्ड और विद्यालय की डायरी तैयार कर चिड़ावा क्षेत्र के सरकारी व निजी अस्पतालों में जाकर डॉक्टर्स को भेंट की।

बच्चों ने अपने हाथों से बनाए ग्रीटिंग कार्ड, डॉक्टर्स हुए अभिभूत
विद्यालय के विद्यार्थियों ने सृजनात्मकता का परिचय देते हुए डॉक्टरों के लिए सुंदर ग्रीटिंग कार्ड तैयार किए। बच्चों के इस प्रयास से अभिभूत होकर चिकित्सकों ने स्वास्थ्य, योग, मेडिटेशन और संतुलित आहार के महत्व पर बच्चों को जागरूक किया।
स्वास्थ्य और स्वच्छता से जुड़ा विद्यालय का संदेश
विद्यालय निदेशक सुनील डांगी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा के साथ-साथ स्वास्थ्य भी जीवन का आधार है। यदि हम स्वस्थ नहीं रहेंगे तो अच्छी तरह पढ़ाई भी नहीं कर पाएंगे। उन्होंने स्वच्छता और दिनचर्या में अनुशासन के महत्व को भी रेखांकित किया।
विद्यालय स्टाफ ने साझा किए विचार
इस अवसर पर विद्यालय डायरेक्टर समित डांगी, प्रधानाध्यापक अंकित शर्मा, समन्वयक उदित योगी और दीपाली शर्मा ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए स्वास्थ्य जागरूकता को बच्चों के जीवन का आवश्यक हिस्सा बताया।

चिकित्सकों की गरिमामई भागीदारी से खिला आयोजन
कार्यक्रम के दौरान चिड़ावा के डॉ. रघुवीर मील, डॉ. अरुण कुमार (आर.डी.एम. अस्पताल), डॉ. देवेंद्र चाहर, डॉ. शिवा चाहर (डी.एस.एम. अस्पताल), डॉ. संत कुमार जांगिड़, डॉ. प्रेरणा, डॉ. ममता, डॉ. रेणु, डॉ. मंजू, डॉ. टीना ढाका, डॉ. सुमनलता कटेवा तथा राजकीय अस्पताल के समस्त स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।