चिड़ावा, 13 जनवरी 2025: विप्र सेना अलवर के तत्वावधान में आयोजित विप्र चेतना सम्मेलन में ब्राह्मण समाज को नई दिशा देने और उसे सशक्त बनाने का संकल्प लिया गया। इस भव्य आयोजन में समाज के गणमान्य लोगों, ब्राह्मण संगठनों के प्रतिनिधियों और सैकड़ों समाज बंधुओं ने भाग लिया।
सम्मेलन में एकता का आह्वान: सम्मेलन में वक्ताओं ने ब्राह्मण समाज को एकजुट होकर समाज हित और राष्ट्र हित में अपनी भूमिका निभाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि संगठित प्रयासों से ही समाज का विकास और सशक्तीकरण संभव है।

गणमान्य लोगों की उपस्थिति: सम्मेलन में झुंझुनूं से विप्र सेना प्रदेश उपाध्यक्ष महेश बसावतिया, राजस्थान गोड ब्राह्मण महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष उमाशंकर महमिया, पूर्व उपाध्यक्ष नगर पालिका पवन पुजारी, विनोद पुरोहित, सीकर से महेश शर्मा, दिलीप शर्मा सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
समाज के मुद्दों पर चर्चा: विप्र सेना ने सम्मेलन में समाज के विभिन्न मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की और भविष्य की रणनीति पर जोर दिया।
ब्राह्मण समाज की एकता का प्रतीक: इस आयोजन को ब्राह्मण समाज की एकता और शक्ति का प्रतीक बताया गया है।





