पिलानी, 8 मार्च: पिलानी विधानसभा क्षेत्र के लीखवा, बनगोठड़ी खुर्द, बनगोठड़ी कलां, सुजड़ोला, सरदारपुरा, छापड़ा और आसपास की ढाणियों में हाल ही में हुई भीषण ओलावृष्टि के कारण खेतों में खड़ी फसलें बर्बाद हो गईं। इस आपदा से प्रभावित किसानों की स्थिति को समझने और उन्हें संबल देने के लिए क्षेत्रीय विधायक पितराम सिंह काला ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।
पिलानी विधायक के साथ क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। दौरे में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष विनोद काजला, पूर्व प्रधान शेर सिंह नेहरा, मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह पूनिया, अनिल जांगिड़, मुकेश, और राजेश भी शामिल थे। सभी ने मिलकर प्रभावित गांवों का निरीक्षण किया और किसानों से बातचीत कर उनकी समस्याएं सुनीं।

विधायक काला ने किसानों को भरोसा दिलाया कि उनके नुकसान को लेकर विधानसभा में आवाज उठाई जाएगी और सरकार से उचित मुआवजे की मांग की जाएगी। उन्होंने प्रशासन से भी आग्रह किया कि क्षति का शीघ्र आकलन कर प्रभावित किसानों को राहत देने के लिए त्वरित कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि किसी भी किसान को इस संकट में अकेला नहीं छोड़ा जाएगा और सरकार से राहत दिलाने का हरसंभव प्रयास किया जाएगा।