पिलानी, 9 जुलाई: विधायक कोटे से पिलानी नगरपालिका क्षेत्र के राजपुरा और जखोड़ा ग्राम पंचायत क्षेत्र के मेघवाल मोहल्ले में बोरवेल स्वीकृत हुए हैं। बोरवेल की खुदाई के लिए आज दोनों जगह मशीन पहुंची। विधिवत मशीन और भूमि का पूजन करने के बाद बोरवेल की खुदाई का काम शुरू किया गया।
विधायक पितराम सिंह काला ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र में पेयजल संकट से जूझ रहे लोगों के लिए सभी सम्भव प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि पिलानी विधानसभा क्षेत्र में पेयजल संकट का स्थाई समाधान तभी होगा, जब यहां कुंभाराम लिफ्ट कैनाल से पानी पहुंचाया जाएगा। विधायक काला ने कहा कि राज्य सरकार इस मुद्दे पर उदासीन है। यहां जलस्तर खतरनाक हद तक नीचे जा चुका है, लेकिन डबल इंजन सरकार ने क्षेत्र की जनता को उनके हाल पर छोड़ दिया है। बोरवेल से कुछ हद तक सीमित आबादी को पानी उपलब्ध करवाने का प्रयास है।
मशीन लगने पर क्षेत्रवासियों ने जताया आभार
राजपुरा में बोरवेल की खुदाई शुरू होने पर प्रेमप्रकाश मोयल, राजेन्द्र सैनी, बाबूलाल सैनी, कन्हैया लाल सैनी, उम्मेद, सुबेचन्द, कैलाश आलड़िया, नन्दलाल नायक, जयपाल पिलानिया, जगमाल पूनिया, मूलचंद चौधरी ने पूजन कर मिठाई बांटी। सभी ने विधायक पितराम सिंह काला का आभार व्यक्त किया।

वहीं जखोड़ा के मेघवाल मोहल्ले में बोरवेल की खुदाई शुरू होने के मौके पर सरपंच शारदा यादव, रामस्वरूप भांबू, सत्यनारायण जांगिड़, हवा सिंह यादव, वीरभान कस्वां, मानसिंह मास्टर, अमर सिंह सिंघल, मांगीलाल सिंघल, रामचंद्र सिहाग, रामानन्द कस्वां, रामसिंह कस्वां, राजू सिंघल, केसर देव सिंघल, सुंदरलाल सिंघल, नरेश शर्मा, हजारी वर्मा, सीताराम सिंघल, केसर देव सिंघल व अन्य ग्रामवासी उपस्थित थे।