राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए आज से नामांकन प्रक्रिया आरम्भ हो गई है। शान्तिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान को लेकर प्रशासन व पुलिस द्वारा व्यापक स्तर पर तैयारियां की जा रही है। पुलिस और अन्य सुरक्षा बल निरंतर क्षेत्र में फ्लैग मार्च कर रहे हैं ताकि लोग भयमुक्त होकर निष्पक्ष रूप से मतदान कर सकें।
पुलिस द्वारा कानून व्यवस्था को मजबूत करने व लोगो में विश्वास पैदा करने हेतु आवश्यक कदम उठाये जा रहे हैं। इसी क्रम में आज सोमवार को पुलिस और सीआईएसएफ की कम्पनी ने चिड़ावा शहर में फ्लैग मार्च निकाला। फ्लैग मार्च के दौरान आमजन से निर्भिक होकर मतदान करने की अपील की गई।
मुख्य मार्गों और बाजारों से गुजरा फ्लैगमार्च
नया बस स्टैण्ड पुलिस चौकी से शुरू हुआ फ्लैग मार्च झुंझुनू रोड़ चुंगी नाका, कल्याण प्रभु मन्दिर, विवेकानंद चौक, कबूतर खाना, डालमिया स्पोर्ट्स ग्राउंड होते हुए वापस पुलिस चौकी पहुंचा।
बाद में विधानसभा क्षेत्र के ओजटू, जोधा का बास, बृजलालपुरा, नारी, बारी, सारी, गिडानिया, अरड़ावता आदि ग्रामीण इलाकों में फ्लैग मार्च के लिए पुलिस और सीआईएसएफ की टीमें रवाना हुई हैं।
पुलिस अधिकारी शामिल हुए
चिड़ावा में फ्लैग मार्च में एसआई राजपाल सिंह, एएसआई ईश्वर सिंह, चौकी प्रभारी बलबीर चावला सहित पुलिस और सीईएसएफ के जवान शामिल हुए।