पिलानी: अजमेर विद्युत श्रमिक संघ के तकनीकी कार्मिकों का रोष लगातार बढ़ रहा है। 45 लाख रुपए के बकाया इंसेंटिव भुगतान और पर्याप्त बिलिंग मशीनों की कमी से नाराज़ श्रमिकों ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि यदि मांगों का समाधान नहीं हुआ तो 12 दिसंबर को झुंझुनू जिला मुख्यालय पर बड़ा प्रदर्शन होगा।
अजमेर विद्युत श्रमिक संघ की बैठक पिलानी कार्यालय परिसर में जिला उपाध्यक्ष वी पी सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में तकनीकी कार्मिकों के बकाया इंसेंटिव का भुगतान, पुरानी बिल्डिंग के निर्माण और बिलिंग मशीनों की कमी को तत्काल दूर करने की मांग रखी गई।
जिला महामंत्री सुरेश कुमार शर्मा ने कहा कि लंबे समय से 45 लाख रुपए के इंसेंटिव अटके पड़े हैं और संबंधित कर्मचारी आर्थिक रूप से परेशान हैं। वहीं बिलिंग मशीनों की कमी के कारण बिलिंग कार्य प्रभावित हो रहा है।
जिला संगठन मंत्री राजेश कुमार जांगिड़ ने बताया कि इन मांगों को लेकर कई बार ज्ञापन सौंपा गया, लेकिन निगम प्रशासन चुप्पी साधे बैठा है। उन्होंने कहा कि अब मजबूरन आंदोलन तेज किया जाएगा और 12 दिसंबर को झुंझुनू अधीक्षण अभियंता कार्यालय परिसर में विशाल प्रदर्शन होगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी निगम प्रबंधन की होगी।
उपखंड अध्यक्ष सतवीर, जिला मंत्री आनंद तंवर, महासचिव नवीन कुमार, गोपाल व सुनील कुमार सहित अन्य पदाधिकारी बैठक में उपस्थित रहे और सभी ने एक स्वर में कहा कि कर्मचारियों की जायज मांगों का तुरंत निस्तारण होना चाहिए।




