Friday, November 22, 2024
Homeपिलानीविद्या निकेतन, बिरला पब्लिक स्कूल पिलानी में अखिल भारतीय अंतर्विद्यालयीय संस्कृत श्लोकोच्चारण...

विद्या निकेतन, बिरला पब्लिक स्कूल पिलानी में अखिल भारतीय अंतर्विद्यालयीय संस्कृत श्लोकोच्चारण प्रतियोगिता-2024-25 सम्पन्न

पिलानी, 23 अगस्त 2024: बिरला पब्लिक स्कूल पिलानी में आभासीय माध्यम से अंतर्विद्यालयीय संस्कृत श्लोकोच्चारण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विगत 8 वर्षों से अनवरत आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि मेजर जनरल एसएस नायर (अति विशिष्ट सेवा मेडल) निदेशक, बीईटी पिलानी थे जबकि अध्यक्षता संस्कृत संवर्धन प्रतिष्ठान के शैक्षिक निदेशक डॉ. चांद किरण सलूजा ने की।

प्राचार्या काजल मारवाह ने स्वागत भाषण के माध्यम से मुख्य अतिथि एवं अध्यक्ष का अभिनन्दन किया तथा संस्कृत भाषा के महत्व से अवगत कराया।

विद्या निकेतन, बिरला पब्लिक स्कूल पिलानी में अखिल भारतीय अंतर्विद्यालयीय संस्कृत श्लोकोच्चारण प्रतियोगिता-2024-25 सम्पन्न

अंतर्विद्यालयीय संस्कृत श्लोकोच्चारण प्रतियोगिता में कनिष्ठ वर्ग एवं वरिष्ठ वर्ग में कुल अट्ठारह विद्यालयों के छत्तीस प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में निर्णायक डाॅ. रामविनय सिंह (प्रोफेसर, संस्कृत डीएवी काॅलेज, देहरादून) एवं डॉ. प्रमोद भारतीय (प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष, म्युनिसिपल पोस्ट ग्रेजुएट काॅलेज, मसूरी) थे।

प्रतियोगिता की समन्वयिका डॉ. शेफाली शर्मा ने बताया कि कनिष्ठ वर्ग में ‌श्री सरस्वती स्तोत्रम्, श्री गंगा स्तोत्रम्, मोहमुद्गर स्तोत्रम्, श्री अच्युताष्टक स्तोत्रम्, श्री शिवषडक्षर स्तोत्रम् का गायन प्रतिभागियों के द्वारा किया गया तथा वरिष्ठ वर्ग में ‌श्री आनन्द लहरी, श्री शिवमहिम्न स्तोत्रम्, श्री गंगा लहरी स्तोत्रम्, श्री गोविन्दाष्टक स्तोत्रम्, श्री यमुनाष्टक स्तोत्रम् का गायन प्रतिभागियों द्वारा किया गया।

प्रतियोगिता के कनिष्ठ वर्ग में बिरला शिशु विहार, पिलानी की प्रतिष्ठा शेखावत ने प्रथम स्थान, बिरला पब्लिक स्कूल, पिलानी के ईशान चौधरी ने द्वितीय स्थान, बिरला स्कूल पिलानी के धनंजय चौधरी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया एवं बिरला पब्लिक स्कूल किशनगढ़ के रचित गुप्ता ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया।

वरिष्ठ वर्ग में बिरला शिशु विहार के अंकित बलौदा ने प्रथम स्थान, बिरला पब्लिक स्कूल, पिलानी के विनायक सिंह ने द्वितीय स्थान, सिंधिया कन्या विद्यालय, ग्वालियर की कृति अशोक ने तृतीय स्थान प्राप्त किया एवं बिरला पब्लिक स्कूल, किशनगढ़ की आस्था तिवारी ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। प्रतियोगिता के परिणामों की घोषणा कार्यक्रम की संयोजिका डॉ. शेफाली शर्मा ने की।

विद्या निकेतन, बिरला पब्लिक स्कूल पिलानी में अखिल भारतीय अंतर्विद्यालयीय संस्कृत श्लोकोच्चारण प्रतियोगिता-2024-25 सम्पन्न

डॉ. चांद किरण सलूजा ने अध्यक्षीय उद्बोधन में प्रतियोगिता के उच्च स्तर की प्रशंषा करते हुए संस्कृत भाषा के महत्व और वैज्ञानिकता को स्पष्ट किया तथा नई शिक्षा नीति में संस्कृत की उपयोगिता के बारे में बताया।

प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल के सदस्य प्रो. राम विनय सिंह ने छात्रों को स्वरचित शिखरिणी छंदों को सुनाते हुए छात्रों के प्रस्तुति के उच्च स्तर की सराहना की। मुख्य अतिथि मेजर जनरल एसएस नायर ने आयोजन की सराहना करते हुए, इस परंपरा को निरन्तर जारी रखने का संकल्प लिया।

विद्यालय के छात्र कैप्टन अविचल सिंह रावत ने धन्यवाद ज्ञापित किया। प्रतियोगिता का संचालन छात्र मनन गोयल और प्रिंस कुमार ने किया। संचालन में कैलाश शर्मा, मदन मुरारी शर्मा, किशोरी लाल शर्मा, दिलीप पांडे, लक्ष्मी शंकर मिश्र का भी योगदान रहा।

- Advertisement -
समाचार झुन्झुनू 24 के व्हाट्सअप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें
- Advertisemen's -

Advertisement's

spot_img
Slide
Slide
previous arrow
next arrow
Shadow
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

- Advertisment -

Recent Comments

error: Content is protected !!