Thursday, November 21, 2024
Homeचिड़ावाविद्याविहार पालिका चेयरमैन के चिड़ावा आवास के नजदीक खाली पड़े प्लॉट में...

विद्याविहार पालिका चेयरमैन के चिड़ावा आवास के नजदीक खाली पड़े प्लॉट में लगी आग |

फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया

पिलानी विद्या विहार नगरपालिका चेयरमैन कमलेश रोहिताश्व रणवा के चिड़ावा में पिलानी रोड़ पर विकास नगर स्थित आवास के पास खाली पड़े प्लॉट में आग लगने से अफरातफरी मच गई।

चेयरमैन कमलेश रणवा ने आग लगने की सूचना चिड़ावा पालिकाध्यक्ष सुमित्रा सैनी को दी। चेयरमैन सैनी ने नगरपालिका के कनिष्ठ लिपिक संजय चौधरी को तुरन्त प्रभाव से अग्निशमन टीम को बुलाने के लिए आदेशित किया। बाद में संजय चौधरी की सूचना पर मौके पर पहुंची चिड़ावा नगरपालिका की फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया।

फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया

फायर ब्रिगेड की टीम सूचना मिलने के बाद कुछ ही मिनट में बताई गई जगह पर पहुंच गई जिसके बाद आग बुझाने का काम शुरू कर दिया गया। फायर ब्रिगेड की टीम में पायलट अनिल कुमार और फायरमैन नरेश राव शामिल थे। पिलानी चेयरमैन कमलेश रणवा और नगरपालिका एलडीसी संजय चौधरी ने भी मौके पर उपस्थित रह कर आग को बुझाने में सहयोग किया।

ईओ हिमांशु अग्रवाल ने आमजन के लिए जारी किया संदेश

चिड़ावा नगरपालिका के अधिशाषी अधिकारी हिमांशु अग्रवाल ने आमजन से अपील की है कि दीपावली के पर्व पर सभी घरों में साफ-सफाई का कार्य चल रहा है। अधिकांश लोग घरों से कचरा निकाल कर आस-पास में ही डाल कर आग लगा देते हैं। कचरे के निस्तारण का यह तरीका गलत है। इस तरह से डाले गए कचरे में आग लग सकती है, जो कि कभी भी भयानक रूप लेकर बड़ा नुकसान भी कर सकती है। ईओ हिमांशु अग्रवाल ने अपील की है कि कचरे को निर्धारित कचरा स्थल या नगरपालिका की कचरा उठाने वाली गाड़ी में ही डालें और जिम्मेदार नागरिक होने का फर्ज निभाएं और पालिका प्रशासन का सफाई व्यवस्था में सहयोग करे ।

सूचना के लिए नम्बर भी जारी किए

ईओ हिमांशु अग्रवाल ने मीडिया के माध्यम से प्रसारित अपने संदेश में कहा है कि चिड़ावा नगरपालिका क्षेत्र में आपके आस-पास कोई भी आगजनी की घटना हो, तो तुरन्त नगरपालिका कार्यालय में सम्पर्क करें या पालिका सफाई निरीक्षक संदीप लाम्बा के मोबाइल नम्बर +91 8078648635 पर इसकी सूचना तुरन्त दें।

- Advertisement -
समाचार झुन्झुनू 24 के व्हाट्सअप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें
- Advertisemen's -

Advertisement's

spot_img
Slide
Slide
previous arrow
next arrow
Shadow
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

- Advertisment -

Recent Comments

error: Content is protected !!