जयपुर, राजस्थान: राजस्थान सरकार बुधवार (10 जुलाई) को राज्य का पूर्णकालिक बजट पेश करने जा रही है। उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री दीया कुमारी विधानसभा में कल 11 बजे वर्ष 2024-25 का बजट पेश करेंगी। आज उन्होंने बजट टीम के साथ, बजट का खाका तैयार कर लिया है।
वित्त मंत्री दीया कुमारी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर जानकारी देते हुए लिखा, “आज सचिवालय स्थित कार्यालय में वित्त वर्ष 2024-25 के बजट को अंतिम रूप दिया।”‘ इस दौरान अतिरिक्त मुख्य सचिव (वित्त) अखिल अरोरा, शासन सचिव वित्त (बजट) देबाशीष पृष्टी, शासन सचिव वित्त (राजस्व) केके पाठक, शासन सचिव वित्त (व्यय) नरेश कुमार ठकराल एवं निदेशक (बजट) बृजेश शर्मा उपस्थित थे।
कल आएगा राजस्थान सरकार का पूर्णकालिक बजट
आपको बता दें कि राज्य की मौजूदा बीजेपी सरकार का यह पहला पूर्णकालिक बजट होगा। 16वीं विधानसभा का दूसरा सत्र अभी चल रहा है। विधानसभा का बजट सत्र आमतौर पर फरवरी-मार्च में होता है। इस साल लोकसभा चुनाव के कारण 8 फरवरी को अंतरिम बजट विधानसभा में पेश किया गया था। अंतरिम बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री दीया कुमारी ने रोजगार सृजन को भजनलाल सरकार की प्राथमिकता बताया था। कई लोक लुभावन वादों के साथ छात्र- छात्राओं के लिए भी बड़े ऐलान अंतरिम बजट में किये गए थे। अब लोगों की निगाहें पूर्णकालिक बजट पर टिकी हुई हैं और राज्य की जनता को बजट से राहत की उम्मीद है।
बजट से पहले उद्योग जगत ने भी विकास और निवेश आधारित बजट पेश करने की अपील राज्य सरकार से की है। फेडरेशन ऑफ राजस्थान ट्रेड एंड इंडस्ट्री के चेयरमैन सुरेश अग्रवाल ने कहा कि निवेश अनुकूल वातारण बनाने के लिए प्रयास जरूरी है। जितने ज्यादा उद्योग धंधे लगेंगे, उतना ज्यादा राज्य को फायदा होगा। इससे राजस्व और रोजगार भी बढ़ेगा।
75 हजार नई नौकरियों की घोषणा करने की उम्मीद
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने एक महीने तक विभिन्न वर्गों के समूह से सुझाव मांगे हैं। मिडिल क्लास को राहत देने के लिए भी सरकार कई बड़ी घोषणाएं कर सकती है। बजट में 75 हजार नई नौकरियों की घोषणा करने की उम्मीद है।
इसके अलावा पेट्रोल-डीज़ल पर वैट कम करने की भी घोषणा संभव हो सकती है। साथ ही बजट में महिलाओं के लिए विशेष लोन की घोषणा की उम्मीद भी है।