उदयपुरवाटी: विधानसभा क्षेत्र में नदी बहाव क्षेत्र पर कब्जा कर बनाए गए अवैध निर्माणों पर बड़ी प्रशासनिक कार्रवाई शुरू हो गई है। वाघोली मुख्य बस स्टैंड पर पक्की दुकानों, कंटेनरों और लकड़ी के खोखों को हटाने के लिए 11 दिसंबर की डेडलाइन तय कर दी गई है। तहसीलदार झंडू राम ने स्पष्ट चेतावनी देते हुए कहा कि समय रहते दुकानें खाली नहीं कीं गईं तो प्रशासन जेसीबी से कार्रवाई करेगा।
वाघोली गांव के मुख्य बस स्टैंड क्षेत्र में लंबे समय से नदी बहाव पट्टी पर अवैध रूप से 13 पक्की दुकानों का निर्माण किया गया था। इसके साथ ही 2 कंटेनर और 2 लकड़ी के खोखे भी कब्जे के रूप में खड़े थे। तहसीलदार झंडू राम ने राजस्व विभाग की टीम के साथ मौके पर पहुंचकर सीमांकन करवाया और दुकानों को हटाने के लिए स्पष्ट मार्किंग करवाई।
मौके पर पहुंचे तहसीलदार झंडू राम ने दुकानदारों को कड़े शब्दों में चेताया कि 11 दिसंबर अंतिम तारीख है। उन्होंने कहा कि दुकानदार स्वयं निर्माण हटाएं, अन्यथा प्रशासन जेसीबी की सहायता से सामान सहित ढांचा गिरा देगा। राजस्व टीम ने दुकानदारों को नदी बहाव क्षेत्र की सीमा भी समझाई, ताकि आगे कोई विवाद न रहे।
राजस्व विभाग की टीम उच्च अधिकारियों के निर्देश पर इस अभियान को तेजी से आगे बढ़ा रही है। झंडू राम ने कहा कि नदी बहाव क्षेत्र को सुरक्षित रखना बेहद जरूरी है, इसलिए अवैध कब्जों पर किसी तरह की रियायत नहीं दी जाएगी। उन्होंने दोहराया कि यदि समय सीमा पूरी होने पर भी दुकानें खाली नहीं मिलतीं तो प्रशासन सख्त कदम उठाएगा।
स्थानीय प्रशासन के अनुसार, नदी बहाव क्षेत्र में अवैध निर्माण बरसाती पानी के प्राकृतिक प्रवाह को बाधित कर रहे थे, जिससे बाढ़ जैसी स्थिति का खतरा बढ़ रहा था। इस कारण यह पूरा अभियान शुरू किया गया है।




