चिड़ावा में अंबेडकर भवन में हुआ सम्मेलन, 11 अप्रैल को कोटा में जुटने का आह्वान
चिड़ावा, 3 अप्रैल 2025: वंचित समाज को आरक्षण का संपूर्ण लाभ दिलाने के उद्देश्य से जिला स्तरीय बैठक चिड़ावा के वाल्मीकि बस्ती स्थित अंबेडकर भवन में आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता सुल्ताना नगरपालिका अध्यक्ष घीसाराम चांवरिया ने की। इस दौरान वंचित वर्ग आरक्षण उपवर्गीकरण संघर्ष समिति राजस्थान द्वारा प्रदेशभर में निकाली जा रही वंचित वर्ग अधिकार रथ यात्रा के समापन समारोह को लेकर रणनीति बनाई गई।

भरतपुर से प्रारंभ हुई यात्रा 11 अप्रैल को कोटा में होगी संपन्न
गौरतलब है कि 12 जनवरी 2025 को मुख्यमंत्री के गृह जिले भरतपुर से शुरू हुई वंचित वर्ग अधिकार रथ यात्रा का समापन 11 अप्रैल 2025 को कोटा के नयापुरा उम्मेद स्टेडियम में एक विशाल सभा के साथ होगा। बैठक में निर्णय लिया गया कि जिले के अधिकतम लोग इस आयोजन में शामिल होंगे।
समाज हित में एकजुट होने का आह्वान
बैठक में वक्ताओं ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय द्वारा आरक्षण में उपवर्गीकरण को लागू करने की प्रक्रिया समाज के लिए लाभकारी होगी। मुख्य वक्ता बड़ाऊ सरपंच जितेंद्र चांवरिया, राष्ट्रीय वाल्मीकि क्रांतिकारी मोर्चा के राजस्थान प्रदेशाध्यक्ष विजेंद्र हठवाल, कार्यवाहक प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सारवान ने कहा कि वंचित समाज के युवाओं को अच्छी शिक्षा और नौकरियों में समान अवसर दिलाने के लिए उपवर्गीकरण जरूरी है। उन्होंने समाज के लोगों से आग्रह किया कि वे पूर्वाग्रहों को त्यागकर एकजुट हों और अधिक से अधिक संख्या में 11 अप्रैल को कोटा पहुंचें।
बैठक में वक्ताओं ने रखे विचार
बैठक को पूर्व थानेदार सुमेर सिंह, पूर्व थानेदार शीशराम, एडवोकेट अमित चावरिया, सुरेश चंदेलिया, कैलाश कांगड़ा, ओमप्रकाश जेदिया सहित अन्य वक्ताओं ने संबोधित किया। वक्ताओं ने कहा कि आरक्षण उपवर्गीकरण समाज की नई पीढ़ी के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है, जिससे उन्हें बेहतर अवसर मिल सकें।

बैठक में बड़ी संख्या में समाज जन रहे उपस्थित
बैठक में मूलचंद जैदिया, बजरंग ढेंढवाल, बुलाराम चंदेलिया, जमादार विनोद कुमार, श्रवण कुमार जैदिया, ओमप्रकाश चंदेलिया, ओमप्रकाश जैदिया, भागीरथ सारवान, संजय जैदिया, महेश चंदेलिया, राधेश्याम पंवार, रवि कांगड़ा, नितिन चंदेलिया, मुकेश कुमार सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। बैठक का संचालन मास्टर विजय चंदेलिया ने किया।