चिड़ावा: सामाजिक संगठन लोक सेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट ने अपनी मासिक बैठक में कई अहम निर्णय लिए। बैठक की अध्यक्षता ट्रस्ट के जिला प्रभारी राधेश्याम सुखाड़िया ने की। इस दौरान पिछले माह के कार्यक्रमों की समीक्षा की गई और आने वाले समय की योजनाओं पर चर्चा हुई।
तहसील प्रभारी रजनीकांत मिश्रा ने जानकारी दी कि बैठक में 14 सितंबर से 20 सितंबर तक साप्ताहिक स्वच्छता अभियान चलाने का फैसला लिया गया है। इस दौरान कार्यकर्ता गांव और कस्बों में सफाई, जन-जागरूकता और पर्यावरण संरक्षण के संदेश देंगे।
बैठक में यह भी निर्णय हुआ कि दुर्गा पूजा पंडालों में धार्मिक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। इसके साथ ही स्वच्छता और स्वास्थ्य जागरूकता से जुड़े पोस्टर लगाकर लोगों को प्रेरित किया जाएगा।
बैठक में सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर अशोक पुजारी, दिनेश टेलर, हरिराम नायक, शक्ति सिंह, प्रवीण अरड़ावतिया, मुकेश शर्मा, सुनील राजपूत और गौरव शर्मा सहित कई सदस्य एवं बच्चों ने सक्रिय भागीदारी निभाई।





