लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण के मतदान आज शुक्रवार को सम्पन्न हो गए। देश-प्रदेश में छिट-पुट घटनाओं को छोड़ मतदान शांतिपूर्ण रहे हैं। देशभर की बात करें तो 13 राज्यों की 88 सीटों में सबसे अधिक मतदान त्रिपुरा में 77.93 प्रतिशत हुआ, वहीं काफी समय से हिंसा से जूझ रहे मणिपुर में 76.46 प्रतिशत मतदान हुआ।
राजस्थान में दूसरे चरण में शाम 6 बजे तक 13 सीटों पर 64.07 प्रतिशत मतदान हुआ है, हालांकि फाइनल आंकड़े निर्वाचन विभाग द्वारा देर रात तक ही अपडेट किए जायेंगे।
राजस्थान में 19 अप्रैल को पहले चरण में 12 सीटों पर मतदान 57.26 प्रतिशत रहा था। तुलनात्मक रूप से देखा जाए तो इस बार लोकसभा चुनाव में मतदान 2019 के मुकाबले करीब 7 से 8 प्रतिशत तक कम हुआ है। सबसे अधिक मतदान बाड़मेर, बांसवाड़ा में और सबसे कम मतदान अजमेर, टोंक-सवाईमाधोपुर और पाली में हुआ है।
बागीदौरा में मतदाताओं ने डाले 2 – 2 वोट
आज लोकसभा चुनाव के साथ ही बांसवाड़ा जिले के बागीदौरा विधानसभा सीट पर भी उपचुनाव हुए, जिसमें 73.25 प्रतिशत मतदान हुआ है। बागीदौरा सीट महेन्द्रजीत सिंह मालवीय के विधानसभा से त्यागपत्र के बाद रिक्त हुई थी। निर्वाचन आयोग ने इस सीट पर भी लोकसभा चुनाव के साथ ही उप चुनाव करवाए हैं। यहां के मतदाताओं ने आज एक साथ लोकसभा और विधानसभा के लिए अपने मत का प्रयोग किया।
राजस्थान में आज कहां कितनी वोटिंग
चुनाव आयोग के मुताबिक दूसरे चरण में राजस्थान में 64.07% वोटिंग हुई है। यहां सबसे ज्यादा वोटिंग बाड़मेर में 73.68% हुई है, जबकि सबसे कम वोट 56% टोंक-सवाई माधोपुर में डाले गए हैं। इसके अलावा जोधपुर में 63.30%, कोटा में 70.82%, भीलवाड़ा में 60.10%, बाड़मेर में 73.68%, अजमेर में 59.22%, चित्तौड़गढ़ में 67.83%, झालावाड़-बारां में 68.72%, जालोर-सिरोही में 62.28%, उदयपुर में 64.01%, राजसमंद में 58.01% और पाली में 56.80% वोटिंग हुई है।
2019 में कहां कितना हुआ था मतदान
अगर पिछली बार के चुनाव पर नजर डालें तो साल 2019 के लोकसभा चुनाव में जोधपुर में 68.89%, कोटा में 70.22%, भीलवाड़ा में 68.89%, बाड़मेर में 73.3%, अजमेर में 67.32%, टोंक-सवाई माधोपुर में 63%, चित्तौड़गढ़ में 72.39%, झालावाड़-बारां में 71.96%, जालोर-सिरोही में 65.74%, उदयपुर में 70.32%, राजसमंद में 64.87%, पाली 62.98% में और बांसवाड़ा में 72.09% फीसदी वोटिंग हुई थी।