चिड़ावा, 6 जनवरी 2025: शहर के प्रसिद्ध मिठाई विक्रेता लालचंद पेड़े वाला की स्टेशन रोड़, पंचायत समिति के सामने स्थित प्रतिष्ठान पर बीस दिन पहले हुई फायरिंग मामले में अभी तक पुलिस के हाथ कुछ खास सफलता हाथ नहीं लगी है।
इस मामले में पुलिस ने दो गिरफ्तारियां ज़रूर की है लेकिन हमलावर व मुख्य साजिशकर्ता अभी भी पुलिस की पहुंच से दूर बने हुए हैं।
मामले में किसी अनहोनी की आशंका के मद्देनजर पुलिस ने लालचंद पेड़े वाला की दुकान पर आज सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है। पुलिस द्वारा मुख्य मार्ग पर बेरिकेडिंग की गई है तथा क्यूआरटी (क्विक रिस्पॉन्स टीम) के जवानों की भी तैनाती की गई है।
सीआई विनोद सामरिया ने बताया कि शहर में आगामी दिनों में पंडित गणेश नारायण बावलिया बाबा का प्रसिद्ध मेला व जागरण सहित अन्य आयोजन होने जा रहे हैं जिससे इस मार्ग पर आवागमन बढ़ने की उम्मीद है ऐसे में पुलिस किसी प्रकार का चांस नहीं लेना चाहती अतः प्रतिष्ठान की सुरक्षा बढ़ाई गई है।