लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी के लाभार्थी सम्पर्क अभियान कार्यशाला का आयोजन आज चिड़ावा के बींवाल भवन में किया गया। इस कार्यशाला में लाभार्थी सम्पर्क अभियान के सम्बन्ध में कार्यकर्ताओं को जानकारी व प्रशिक्षण दिया गया। कार्यशाला में “हमारा ऐप, नमो ऐप” तथा विकसित भारत एम्बेसेडर शिविर के बारे में भी चर्चा की गई।
पूर्व विधायक सुभाष पूनिया ने कहा कि लाभार्थी सम्पर्क अभियान भारतीयजनता पार्टी की अन्त्योदय योजना का ही भाग है, जिससे सबसे अन्तिम पक्ति में बैठे व्यक्ति के जीवन में बदलाव आए।
भाजपा जिला महामंत्री राजेश दहिया ने इस अवसर पर कहा कि मोदी सरकार की योजनाएं जनता तक पहुंचा एंव लोगों के अनुभव नमो एप पर अपलोड करें। केन्द्र सरकार की गरीब कल्याणकारी योजनाओं को अन्तिम छोर तक पहुंचाना लाभार्थी संपर्क अभियान की आत्मा है।
कार्यशाला में ये हुए शामिल
लाभार्थी सम्पर्क अभियान कार्यशाला में भाजपा जिलाध्यक्ष पवन मावण्डिया, पूर्व विधायक सुभाष पूनिया, जिला महामंत्री राजेश दहिया, जिला प्रवक्ता कमलकांत शर्मा, डॉ.सुरेन्द्र सिहाग, मुरलीमनोहर शर्मा, मण्डल अध्यक्ष बाबूलाल वर्मा, अनिता जांगिड़, मंजू कुल्हरी, मण्डल अध्यक्ष होशियार सिंह, ओम सोनी, राकेश सोनी, मदन सोनी, सज्जन कोठारी, सतीश खीचड़, अंजू काला, महेश जांगिड़, संजय गोयल, किशोरी लाल, डॉ. बीएल वर्मा, रविकांत शर्मा, मुकेश जलिंद्रा, महेंद्र कुमावत, जयसिंह नूनिया, अजीत कस्वां, ताराचंद, चरण सिंह, मोहित तामड़ायत, विरपाल सिंह, कपिल कोठारी सहित पार्टी के अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।