चिड़ावा: सुलताना थाना क्षेत्र में बड़ा हादसा सामने आया है, जहां 30 वर्षीय युवक अंकित कुमावत का शव शुक्रवार सुबह सुलताना जोहड़ी में पेड़ से लटका मिला। अंकित 3 नवंबर से लापता था। इस सनसनीखेज घटना ने इलाके में तनाव बढ़ा दिया है। परिवार ने गांव के तीन युवकों—कर्मपाल, धर्मेन्द्र कुमावत और नरेन्द्र उर्फ नोलिया पर मानसिक परेशान कर आत्महत्या के लिए मजबूर करने का गंभीर आरोप लगाया है।
3 नवंबर से लापता था अंकित
रायपुर जाटान निवासी अंकित कुमावत पुत्र मोहरसिंह 3 नवंबर की सुबह करीब 9 बजे घर से निकला था और उसके बाद वापस नहीं लौटा। दोपहर 1 बजकर 13 मिनट पर अंकित ने अपने भाई, बहन और एक मित्र को मैसेज भेजकर बताया था कि गांव के ही तीन युवकों ने उसके साथ मारपीट की है और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया है। उसके बाद अंकित का मोबाइल बंद आने लगा। परिजनों ने उसी दिन सिंघाना थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी।
पुलिस और परिजनों को मिली दर्दनाक खबर
ग्रामीणों को शुक्रवार, 5 नवंबर की सुबह सुलताना जोहड़ी में पेड़ से लटका हुआ अंकित का शव दिखाई दिया। सूचना मिलते ही सुलताना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को चिड़ावा उप जिला अस्पताल लाया गया। सिंघाना थाना पुलिस ने भी अस्पताल पहुंचकर जांच शुरू की।
परिवार ने तीन युवकों पर लगाया गंभीर आरोप
परिजनों का कहना है कि 2 नवंबर को कर्मपाल, धर्मेन्द्र कुमावत और नरेन्द्र उर्फ नोलिया ने मोबाइल चोरी का झूठा आरोप लगाकर अंकित के साथ मारपीट की थी। इसी कारण अंकित मानसिक तनाव में था और उसने आत्मघाती कदम उठाया। पिता मोहरसिंह की शिकायत पर पुलिस ने तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पोस्टमार्टम के बाद आगे की कार्रवाई
अस्पताल में शव को मोर्चरी में रखवाया गया है। मेडिकल टीम द्वारा पोस्टमार्टम करवाने के बाद ही वास्तविक कारणों की पुष्टि होगी। पुलिस इस पूरे मामले की गहन जांच कर रही है।

परिवार में था सबसे छोटा
अंकित पांच भाई-बहनों में सबसे छोटा था। वह सुलताना में एक दुकान पर मुनीम का काम करता था। उसकी अचानक हुई मौत से परिवार में मातम छा गया है।





