चिड़ावा: निकटवर्ती गांव लांबा में शहीद मनीराम बिजारणिया की 25वीं पुण्यतिथि का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता झुंझुनू विभाग प्रचारक मुकेश ने की, जबकि विश्व हिंदू परिषद से सुनील सिद्धड उपाध्यक्ष के रूप में शामिल हुए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला संघ चालक अनिल गुप्ता और भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य विशम्भर लाल पूनिया थे।
शहीद मनीराम बिजारणिया की पुण्यतिथि पर शहीद वीरांगना रुक्मिणी देवी और शहीद पुत्र सुरेश कुमार बिजारणिया को सॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर शहीद की याद में दस पेड़ भी लगाए गए।
कार्यक्रम में पूर्व सरपंच गोविंद, मंड्रेला सरपंच कुलदीप सिंह शेखावत, सरपंच पति भरत सिंह, खंड प्रचारक सूरजगढ़ अभिषेक, भालू सिंह शेखावत, अमर सिंह बिजारणिया, अशोक सिंह शेखावत, मुंशी खान, मुस्ताक खान, चिरंजीलाल, विद्याधर धत्तरवाल, चिरंजीलाल धत्तरवाल, मगनाराम मांडिया, ओम प्रकाश लांबा, सीताराम जांगिड़, सीताराम व्यास, महेंद्र बिजारणिया, भंवर सिंह शेखावत, मेघ सिंह नालवा, सुदेश कुमार बिजारणिया, महावीर बिजारणिया, महिपाल बिजारणिया, जीतू, अभिषेक, विनय, पवन, निखिल, देवेश, रोहिताश्व शास्त्री, अजय ढाका सीआरपीएफ बटालियन 33 अजमेर समेत ग्रामवासी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान सभी ने शहीद मनीराम बिजारणिया को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनकी वीरता और बलिदान को याद किया। उपस्थित लोगों ने शहीद के परिवार के प्रति सम्मान और कृतज्ञता व्यक्त की।