लखनऊ, उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के चिनहट क्षेत्र के मटियारी इलाके में स्थित ओवरसीज बैंक में सेंधमारी की घटना सामने आई है। अपराधियों ने पास के खाली प्लॉट से दीवार काटकर बैंक में घुसने का रास्ता बनाया और लॉकर तोड़कर लाखों के आभूषण चुरा लिए। पुलिस के अनुसार, करीब चार लोग इस अपराध में शामिल थे।
42 लॉकर तोड़े, 12 लाख का कैश सुरक्षित
बैंक में कुल 90 लॉकर थे, जिनमें से 42 लॉकर तोड़े गए। हालांकि, बैंक में रखा 12 लाख रुपये का कैश सुरक्षित पाया गया। लॉकरों में रखे सोने-चांदी की चोरी का आकलन अभी किया जा रहा है। घटना ने बैंक की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं
बैंक का अलार्म सिस्टम खराब था
पुलिस अधिकारियों ने जानकारी दी कि बैंक का अलार्म सिस्टम खराब था और घटना के समय काम नहीं कर रहा था। इसके अलावा, बैंक में कोई सुरक्षा गार्ड भी तैनात नहीं था। इन खामियों के कारण अपराधियों ने बिना किसी बाधा के इस वारदात को अंजाम दिया। बैंक की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अधिकारियों ने जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने जांच के लिए कसी कमर
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी, फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड मौके पर पहुंचे। अपराधियों का सुराग जुटाने के लिए पुलिस ने आस-पास के इलाके में तलाशी अभियान चलाया। फिलहाल, 6 पुलिस टीमें और एक क्राइम टीम इस मामले की जांच कर रही हैं।
गाजियाबाद में बैंक लॉकर चोरी का खुलासा
इसी बीच, गाजियाबाद जिले में बैंक लॉकर चोरी के एक अन्य मामले का खुलासा हुआ। 19 अक्टूबर को बैंक ऑफ बड़ौदा की मोदीनगर शाखा में हुई चोरी में शामिल महिला प्रिया गर्ग (30) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसका पति नितिन गर्ग फरार है।
चोरी का तरीका और बरामदगी
पुलिस के अनुसार, दंपति ने बैंक में स्थित लॉकर (बी-42) के बंद न होने का फायदा उठाकर उसमें रखे 360 ग्राम सोने और एक किलोग्राम चांदी के आभूषण चुरा लिए। पुलिस ने 51 दिनों की जांच के बाद प्रिया गर्ग को गिरफ्तार किया और चोरी किए गए आभूषण बरामद किए।
धारा 305 के तहत मामला दर्ज
इस मामले में भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 305 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी। पुलिस का कहना है कि जल्द ही नितिन गर्ग को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।