खाटू में कलयुग के अवतारी लखदातार बाबा श्याम का वार्षिक मेला सोमवार 11 मार्च से शुरू हो गया है। फाल्गुन शुक्ल पक्ष प्रतिपदा को शुरू होने वाले मेले में देश-दुनिया से भक्त पहले ही दिन से पहुंचना शुरू हो चुके हैं। एकादशी पर मेला अपने पूरे परवान पर होगा। पदयात्रा कर खाटू पहुंचने वाले पदयात्रियों के जत्थे भी देश के अलग-अलग शहरों और गांवों से रवाना हो कर खाटू पहुंचने लगे हैं।
पिलानी श्याम मंदिर के तत्वाधान में आज श्री श्याम मित्र मंडल पिलानी के सदस्य खाटू के लिए पैदल रवाना हुए हैं। पदयात्रा के लिए रवाना होते वक्त संघ के सदस्यों का उत्साह देखते ही बनता था। श्याम मित्र मण्डल के पैदल यात्रा पूरी करके खाटू पहुंचेंगे और अपने ईष्ट “हारे के सहारे” बाबा श्याम के दर्शन कर वापस पिलानी के लिए रवाना होंगे।
आपको बता दें कि श्री श्याम मित्र मंडल पिलानी की यह पदयात्रा विगत 35 वर्ष से निरन्तर जारी है। प्रतिवर्ष संघ के सदस्यों की संख्या बढ़ती जा रही है, और वर्ष पर्यन्त भक्त अपने बाबा से मिलने के लिए इस यात्रा का इंतजार करते हैं। इस बार भी सैंकड़ों की संख्या में श्याम प्रेमी श्याम प्रभु के जयकारे लगाते हुए खाटू के लिए रवाना हुए हैं।