जयपुर: राजस्थान की रीट परीक्षा 2021 में हुए पेपर लीक मामले में विशेष ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) की जांच के बाद एक बड़ी कार्रवाई हुई है। गंगापुर सिटी के एसीजेएम न्यायालय ने इस मामले में 130 आरोपियों पर आरोप तय कर दिए हैं। इन आरोपियों में मुख्य आरोपी रामकृपाल मीणा और राजूराम ईराम भी शामिल हैं।
क्या है मामला?
साल 2021 में हुई रीट परीक्षा के दौरान प्रश्नपत्र लीक होने का मामला सामने आया था। इस मामले में एसओजी ने गहन जांच की और 130 लोगों को गिरफ्तार किया था। इन आरोपियों पर परीक्षा में धांधली करने, प्रश्नपत्र लीक करने और बेचने जैसे गंभीर आरोप लगाए गए थे।
न्यायालय का फैसला
एसीजेएम न्यायालय ने सभी आरोपियों पर भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत आरोप तय किए हैं। इनमें धोखाधड़ी, साजिश और राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम के उल्लंघन जैसे गंभीर अपराध शामिल हैं।