भारत जोड़ो न्याय यात्रा: भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बैरिकेड तोड़े थे. इस मामले में मंगलवार (23 जनवरी) को राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है. असम के सीएम हिमंत बिस्व सरमा ने इस बारे में जानकारी अपने एक्स अकाउंट पर दी.
कांग्रेस सदस्यों की ओर से आज की गई हिंसा और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और पुलिस कर्मियों पर हमले के संदर्भ में राहुल गांधी, केसी वेणुगोपाल, कन्हैया कुमार और अन्य व्यक्तियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.
समाचार झुन्झुनू 24 के व्हाट्सअप चैनल से जुड़ने के लिए निचे दिए गये बटन पर क्लिक करे:- व्हाट्सअप चैनल