झुंझुनू: राष्ट्रीय सैनी सभा कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए पिलानी के ओमप्रकाश सैनी और निशांत पापटान को संगठन में अहम जिम्मेदारी दी गई है। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. श्रवण कुमार सैनी ने नियुक्ति पत्र जारी किए हैं।
ओमप्रकाश सैनी को प्रदेश संगठन सचिव (राजस्थान) और निशांत पापटान को जिला उपाध्यक्ष (युवा प्रकोष्ठ-झुंझुनू) मनोनीत किया गया है।
राष्ट्रीय सैनी सभा एक गैर राजनीतिक और सामाजिक संगठन है, जो कि समाज के युवाओं को उच्च शिक्षा के लिए प्रेरित करने और सरकारी योजनाओं की जानकारी देने में सक्रिय भूमिका निभाता है। संगठन का मुख्य उद्देश्य समाज को उन्नतिशील बनाना, सामाजिक कुरीतियों को समाप्त करना तथा आपसी भाईचारे और सामाजिक सद्भावना को बढ़ावा देना है।
डॉ. श्रवण कुमार सैनी द्वारा ओमप्रकाश सैनी व निशांत पापटान की सामाजिक कार्यों के प्रति समर्पण, श्रद्धा एवं निष्ठा को देखते हुए उन्हें मार्च 2029 तक के कार्यकाल के लिए यह जिम्मेदारी सौंपी गई है।
दोनों पदाधिकारियों की नियुक्ति पर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता विक्रम सैनी, मनोहर लाल सैनी, महावीर प्रसाद सैनी, श्यामलाल सैनी, बुधराम सैनी, पूर्व अधिशाषी अधिकारी फूल सिंह सैनी, पूर्व पार्षद राधेश्याम सैनी, पार्षद ओम प्रकाश सैनी, मुकेश सैनी, सज्जन कटारिया, दिनेश सैनी, डॉ. महिपाल सैनी, हितेन सैनी, बुधराम सैनी, श्यामलाल सैनी, जगदीश सैनी, रतनलाल सैनी, श्याम सेवक सुरेश सैनी, संजय कटारिया, रतन सैनी, गोपाल सैनी, सुभाष सैनी, विनोद सैनी, महेन्द्र सैनी, नंदलाल सैनी, बाबूलाल सैनी, जितेन्द्र सैनी आदि ने शुभकामनाएं दी हैं।