नई दिल्ली, 20 नवम्बर: नेचर वेलफेयर काउंसिल (पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन संवर्धन) हेतु राजस्थान निदेशक पद रामस्वरूप जेवलिया को प्रदान किया गया है। इस महत्वपूर्ण नियुक्ति की घोषणा संगठन के चेयरमैन राहुल द्विवेदी ने की।
उन्होंने बताया कि रामस्वरूप जेवलिया लंबे समय से समाजसेवा, पर्यावरण संरक्षण एवं जनकल्याण के क्षेत्र में सक्रिय रहे हैं। उनके अनुभव, समर्पण और नेतृत्व से संगठन को नई दिशा और मजबूती मिलेगी।
इस अवसर पर राजस्थान सहित देश के विभिन्न राज्यों के कार्यकर्ताओं में अपार हर्ष की लहर देखी गई। सभी ने रामस्वरूप जेवलिया को बधाई देते हुए कहा कि यह कदम संगठन के लिए प्रेरणादायी सिद्ध होगा।
निदेशक बनने के बाद रामस्वरूप जेवलिया ने कहा कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “एक पेड़ मां के नाम” अभियान को राजस्थान के प्रत्येक ज़िले में जनआंदोलन के रूप में चलाएंगे। उन्होंने बताया कि आगामी मानसून तक 5 करोड़ नए पेड़ लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि अब तक किए गए वृक्षारोपण कार्यक्रमों के अंतर्गत लगाए गए पेड़ों के संरक्षण और देखरेख के लिए विशेष समितियों का गठन किया जाएगा, ताकि हर लगाया गया पौधा एक सशक्त वृक्ष बन सके।
रामस्वरूप जेवलिया ने आगे बताया कि संगठन का दीर्घकालिक लक्ष्य है कि वर्ष 2040 तक राजस्थान प्रदेश को “नेट ज़ीरो कार्बन स्टेट” बनाया जाए। उन्होंने कहा कि यह केवल एक पर्यावरणीय प्रयास नहीं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के भविष्य को सुरक्षित करने का संकल्प है।
उन्होंने समस्त कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे इस अभियान को जन-जन तक पहुँचाएँ और प्रकृति संरक्षण को अपने जीवन का हिस्सा बनाएं।




