चिड़ावा, 4 अप्रैल 2025: राम नवमी के अवसर पर 6 अप्रैल (रविवार) को नरहड़ गांव में श्रीकृष्ण सेवा संस्थान और फरहेवन रेस्क्यू एंड केयर फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। यह शिविर राजकीय स्वास्थ्य केंद्र, नरहड़ में सुबह 10:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक आयोजित होगा। रक्त संग्रहण के लिए झुंझुनू बीडीके हॉस्पिटल के ब्लड बैंक की टीम नरहड़ आएगी।

आयोजकों ने क्षेत्र के सभी ग्रामवासियों से “रक्तदान महादान” में भाग लेने की अपील की है। श्रीकृष्ण सेवा संस्थान के बहादुर सिंह ने बताया कि आपातकालीन परिस्थितियों में रक्त की उपलब्धता सुनिश्चित करने, रक्तदान के प्रति जागरूकता लाने और युवाओं को रक्तदान के प्रति प्रेरित करने के उद्देश्य से इस शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
रक्तदान शिविर से संबंधित अधिक जानकारी और रजिस्ट्रेशन के लिए मोबाइल नंबर 9783922853 पर संपर्क किया जा सकता है।
सम्मानित होंगे रक्तदाता
रक्तदान करने वाले सभी को प्रमाण पत्र प्रदान किये जाएंगे। इसके साथ ही, इस पुण्य कार्य में भाग लेने वालों को विशेष रूप से सम्मानित भी किया जाएगा। आयोजकों ने कहा कि यह एक सामाजिक उत्तरदायित्व है, जिसमें हर सक्षम व्यक्ति को भाग लेना चाहिए। विशेषज्ञों के अनुसार, रक्तदान से रक्त संचार बेहतर होता है, शरीर में नवीन रक्त कोशिकाओं का निर्माण होता है, और हृदय संबंधी समस्याओं का खतरा कम होता है।

रक्तदान शिविर की तैयारियों को लेकर आज आयोजक संस्थाओं की एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें शिविर के सफल आयोजन हेतु विभिन्न बिन्दुओं पर विचार विमर्श किया गया। इस अवसर पर मास्टर दरियासिंह, मास्टर उमराव सिंह,महेन्द्र, बहादुर सिंह, दिनेश, विनय, अमित, विमल आदि मौजूद रहे।