झुंझुनूं: जिले में सदर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जमीन विवाद में हिंसक हमला, तोड़फोड़ और मोबाइल लूट के मामले में वांछित 10 हजार के ईनामी आरोपित मोहित को बापर्दा गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय के निर्देशन में बनी टीम को यह सफलता मिली है। यह मामला पिछले साल उस समय चर्चा में आया था जब 15–16 हथियारबंद लोगों ने जेसीबी से चारदीवारी तोड़कर हमला किया था।
घटना 7 सितंबर 2023 की है, जब विनोद कुमार निवासी चिड़ावा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि दीपलवास क्षेत्र में स्थित उनके भाई की जमीन पर बने हॉल, चारदीवारी और मकान पर देर रात 15–16 युवक जेसीबी और एक कैंपर गाड़ी लेकर पहुंचे। विनोद कुमार और विकास उस समय वहीं रुके हुए थे। रात लगभग तीन बजे हथियार, सरिए और लाठियों से लैस युवकों ने जेसीबी से चारदीवारी तोड़नी शुरू कर दी और अंदर बने निर्माण को नुकसान पहुंचाया।
मकान के बाहर शोर सुनकर जब विनोद कुमार और विकास बाहर निकले, तो हमलावरों ने विकास पर लोहे के धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिससे उसके हाथ में गंभीर चोट आई। जाते समय हमलावर विकास का मोबाइल फोन भी छीनकर ले गए। इस घटना के बाद मामला IPC की धाराओं के तहत दर्ज किया गया।
अनुसंधान के दौरान पुलिस पहले ही कई आरोपितों को गिरफ्तार कर चुकी थी। इन गिरफ्तार व्यक्तियों में महिपाल, सत्यवीर, प्रदीप उर्फ धोलिया, राकेश उर्फ राहुल, जयंत उर्फ देवा, साहिल उर्फ निटू, पंकज लाम्बोरिया उर्फ मोटिया और विकास शामिल थे। इन सभी का नाम अनुसंधान के दौरान सामने आया था और पुलिस कार्रवाई लगातार जारी रही।
सदर थाना पुलिस की टीम लगातार ईनामी आरोपित मोहित (पुत्र बचनाराम) निवासी दीपलवास की तलाश में जुटी हुई थी। 23 वर्षीय मोहित इस मामले में लंबे समय से फरार चल रहा था और उसकी गिरफ्तारी पर 10 हजार रुपये का इनाम घोषित था। पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर मोहित को दस्तयाब कर बापर्दा गिरफ्तार किया और बाद में न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया।
कार्रवाई में सदर थाना के प्रभारी मांगीलाल के नेतृत्व में टीम के विकास और रोहित ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। टीम की सतत निगरानी और प्रयासों के बाद मोहित को आखिरकार पकड़ा जा सका, जो इस मामले में प्रमुख वांछित मुल्जिम था।




