झुंझुनूं: जिले के खेतड़ी थाना क्षेत्र में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ग्राम सांखड़ा में जान से मारने की नियत से फायरिंग करने वाले आरोपी अजय कोली को गिरफ्तार कर लिया। घटना 15 जुलाई की रात हुई थी, जब बद्रीप्रसाद गुर्जर ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि मंदिर से लौटते समय एक युवक ने उन पर गोली चला दी।
15 जुलाई 2025 की रात करीब 2 बजे बद्रीप्रसाद गुर्जर अपने साथियों सोहनलाल, रतन और धमेन्द्र के साथ मंदिर से लौट रहे थे। इसी दौरान सांखड़ा गांव में समुंदर की दुकान के पास एक संदिग्ध बाइक खड़ी दिखाई दी। जब उन्होंने आसपास तलाश की तो बाजरे के खेत से अचानक एक युवक निकला और उनकी ओर फायरिंग कर दी। गनीमत रही कि गोली किसी को नहीं लगी।
घटना की गंभीरता को देखते हुए खेतड़ी थाना अधिकारी कैलाशचंद ने तुरंत टीम गठित की। पुलिस टीम ने संभावित ठिकानों पर दबिश दी और आरोपी की लोकेशन ट्रैक की। आखिरकार अजय कोली पुत्र रमेश कोली, निवासी दीपपुरा (गुढ़ागौडजी) को गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस टीम में कैलाशचंद (थानाधिकारी), प्रहलाद सिंह (सहायक उपनिरीक्षक), रमेश, गौतम और महेश कुमार (कांस्टेबल) शामिल रहे। इनके समन्वय से आरोपी को पकड़ने में सफलता मिली।
पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि फायरिंग की घटना के पीछे कोई और साजिश या आपराधिक गिरोह से संबंध तो नहीं है।