बगड़: मेहनत और हौसले के दम पर कोई भी सपना अधूरा नहीं रहता। तृतीय जूनियर एवं सब-जूनियर राज्य स्तरीय पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 में सेठ पिरामल स्कूल, बगड़ के होनहार खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए कई पदक जीतकर पूरे झुंझुनूं जिले का नाम रोशन कर दिया।
इस प्रतियोगिता में ज्योति, पिता सुमेर सिंह, ग्राम सम्सपुर निवासी, ने कड़ी मेहनत और लगन से पदक हासिल किया। वहीं उदित ने शॉट पुट में स्वर्ण पदक जीतकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इसके साथ ही विकसित ने शॉट पुट और भाला फेंक (जैवलिन थ्रो) में स्वर्ण पदक तथा डिस्कस थ्रो में रजत पदक हासिल कर विद्यालय और क्षेत्र को गौरवान्वित किया।
खिलाड़ियों की मेहनत से चमका बगड़ का नाम
इन उपलब्धियों से बच्चों के घर–परिवार, विद्यालय और पूरे बगड़ कस्बे में हर्ष की लहर दौड़ गई है। परिजनों ने गर्व व्यक्त करते हुए कहा कि हमारे बेटा–बेटी ने कठिन परिस्थितियों को मात देकर यह उपलब्धि हासिल की है। यह पल हमारे लिए खुशी और गर्व से भरा है, जिसने हमारे सपनों को पंख दिए हैं।
कोच और परिवार का सहयोग रहा अहम
इस सफलता का श्रेय खिलाड़ियों की मेहनत, घरवालों के सहयोग और कोच माया भांबू के मार्गदर्शन को दिया जा रहा है। लगातार अभ्यास और सही दिशा में मार्गदर्शन ने ही इन बच्चों को राज्य स्तर पर यह उपलब्धि दिलाई है।