राज्यसभा चुनाव 2024: राज्यसभा की 56 सीटों के लिए 27 फरवरी को चुनाव होने हैं. जिन राज्यों की राज्यसभा सीटों पर चुनाव हो रहे हैं, उनमें उत्तर प्रदेश की 10, महाराष्ट्र, बिहार की छह, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश की पांच, गुजरात, कर्नाटक की चार सीटें शामिल हैं.
इसके अलावा आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, राजस्थान और ओडिशा की तीन-तीन और उत्तराखंड, छत्तीसगढ़, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश की एक-एक सीट पर चुनाव होना है. इन चुनावों में कई सीटें ऐसी हैं, जहां उम्मीदवार निर्विरोध जीत हासिल करेंगे, जबकि कुछ सीटों पर पेंच फंस सकता है.
इस चुनाव में बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा और कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी के निर्विरोध निर्वाचित होने की संभावना है. जहां एक ओर बीजेपी ने नड्डा को गुजरात से उम्मीदवार बनाया है. वहीं, सोनिया गांधी राजस्थान से राज्यसभा जाएंगी.
निर्विरोध जीत सकते हैं नेता ये नेता
बीजेपी ने गुजरात में जेपी नड्डा के अलावा जसवंत सिंह परमार, मयंक नायक और हीरा कारोबारी गोविंद ढोलकिया को भी मैदान में उतारा है. इन सभी के निर्विरोध जीतने की उम्मीद है. संख्या बल के हिसाब से राजस्थान में बीजेपी उम्मीदवार मदन राठौड़ और चुन्नीलाल गरासिया का भी निर्विरोध विरोध जीतना तय माना जा रहा है.
इन सीटों पर फंसा पेंच
उत्तर प्रदेश की 10 सीटों पर चुनाव होना है. यहां से बीजेपी ने 7और समाजवादी पार्टी ने 3 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा. इसके बाद बीजेपी ने यूपी से संजय सेठ को 8वां उम्मीदवार बना दिया, जिससे यहां सपा और बीजेपी के बीच मुकाबला रोचक हो गया है.
कर्नाटक में रोचक हुआ मुकाबला
कर्नाटक में बीजेपी और जनता दल सेकुलर (JDS) गठबंधन ने राज्यसभा चुनाव के लिए दूसरा उम्मीदवार मैदान में उतारने के बाद मुकाबला रोचक हो गया है, क्योंकि गठबंधन संख्याबल के अनुसार चार में से केवल एक सीट पर ही जीत दर्ज कर सकता है.