चिड़ावा के गिन्नी देवी सत्यनारायण सेखसरिया गर्ल्स पीजी कॉलेज की तीन छात्राओं को विश्व विद्यालय स्तर पर गोल्ड मेडल मिलने पर आज कॉलेज में भी सम्मानित किया गया।
पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी विश्वविद्यालय, सीकर के 4 जुलाई, 2024 को आयोजित चतुर्थ दीक्षांत समारोह में सत्र 2020-21, सत्र 2021-22 तथा सत्र 2022-23 के विभिन्न विषयों के टॉपर्स विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया था। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यपाल कलराज मिश्र थे।
सीकर में आयोजित विश्व विद्यालय के दीक्षांत समारोह में जीएसएस गर्ल्स कॉलेज की छात्राओं क्रमशः निधि शर्मा (इकॉनोमिक्स), प्रीति कुमारी (इतिहास) व स्वयंपाठी छात्रा ज्योति शर्मा (EAFM) को राज्यपाल कलराज मिश्र ने स्वर्ण पदक प्रदान कर सम्मानित किया था।
महाविद्यालय प्राचार्या डॉ. सुनीता शर्मा ने बताया कि दीक्षांत समारोह में पदक प्राप्त करने वाली छात्राओं को आज महाविद्यालय में भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर संस्था सचिव सुंदरलाल शर्मा व सेखसरिया प्रबंध समिति द्वारा भी छात्राओं को शुभकामानाएं दी गईं। सम्मान समारोह में महाविद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।