जयपुर – लोकसभा चुनाव के बीच अब पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा का भाजपा को समर्थन मिला है। जयपुर में भाजपा पदाधिकारियों और राजेंद्र सिंह गुढ़ा ने संयुक्त प्रेस वार्ता की। इस दौरान मुकेश दाधीच, प्रमोद वशिष्ठ भी मौजूद रहे।
राजेंद्र सिंह गुढ़ा ने कहा कि मैं गहलोत साहब का ऋण चुकाने के लिए जालोर सिरोही जाकर भी चुनाव में बीजेपी के पक्ष में प्रचार करूंगा। लाल डायरी के सवाल पर गुढ़ा ने कहा कि लाल डायरी का रिजल्ट ये है कि अशोक गहलोत आज घर बैठे हैं। देश के पीएम तक ने इसका जिक्र किया था।
बीजेपी को समर्थन पर गुढ़ा ने कहा की शिवसेना शिंदे और बीजेपी का राष्ट्रीय स्तर पर एलायंस है। हम राज्य में बीजेपी का पूरा सपोर्ट करते है। पिछली कांग्रेस सरकार ने सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग किया और मेरे ऊपर झूठे मामले दर्ज कराए गए थे।
राजेंद्र सिंह गुढ़ा के समर्थन के बाद भाजपा सह प्रभारी विजया राहटकर ने महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे का आभार व्यक्त किया है। राहटकर ने कहा कि बीजेपी और शिवसेना शिंदे मिलकर महाराष्ट्र में सरकार चला रहे हैं और काफी अच्छे से वहां सरकार काम कर रही है।
गुढ़ा के भाजपा को समर्थन के बाद झुंझुनू जिले में मिश्रित प्रतिक्रिया देखने को मिली है। भाजपा समर्थक जहां इसे चुनाव में पार्टी प्रत्याशी को बढ़त के रूप में ले रहे हैं, वहीं कांग्रेस समर्थक इसे नेताओं के नैतिक पतन की पराकाष्ठा बता रहे हैं।
इससे पहले राजस्थान में कांग्रेस को एक और बड़ा झटका लगा जब पीसीसी के कोषाध्यक्ष रहे सीताराम अग्रवाल ने भी अपने समर्थकों के साथ भाजपा ज्वाॅइन कर ली।