राजस्थान DIPR: राजस्थान में सूचना एंव जनसंपर्क विभाग के 44 अधिकारियों के तबादले कर दिए गए है। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने आदेश जारी कर दिए है। आदेश के अनुसार नबर्दा इंदौरिया को विज्ञापन शाखा जयपुर लगाया गया है। कमलेश शर्मा- सूचना एवं जनसंपर्क विभाग उदयपुर, नबर्दा इंदौरिया विज्ञापन शाखा, मुख्यालय जयपुर, मनमोहन हर्ष- पुलिस मुख्यालय जयपुर, जसराम मीणा- राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद, योगेंद्र शर्मा- वन विभाग जयपुर, क्षिप्रा भटनागर सीएनडी शाखा जयपुर, श्रवण चौधरी सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय जैसलमेर, लीलाधर सूचना केंद्र जयपुर, मानसिंह मीणा- पीएचईडी, मोहम्मद मुस्तफा शेख- सूचना एंव जनसंपर्क कार्यालय कोटा लगाए गए है।
हेतप्रकाश शर्मा- सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय जयपुर, राजेश यादव- पुलिस आयुक्तालय जयपुर, विवेक जादौन मुख्यालय जयपुर, आशीष कुमार जैन ईएनजी शाखा मुख्यालाय जयपुर, विजय खंडेलवाल सोशल मीडिया मुख्यालय जयपुर, हरिशंकर आचार्य सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय बीकानेर, मनीष जैन सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय प्रतापगढ़, राजकुमार मीणा सूचना एंव जनसंपर्क कार्यालय धौलपुर, ओटाराम चौधरी वरिष्ठ प्रबंधन राज संवाद, अभिषेक जैन-जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, दयांशकर शर्मा पंचायती राज विभाग लगाए गए है।
इन अधिकारियों का भी हुआ तबादला
इसी प्रकार प्रमोद कुमार वैष्णव- विज्ञापन शाखा, सोहन लाल- निर्वाचन विभाग जयपुर, आकांक्षा पालावत, विद्युत वितरण निगम लिमिटेड जोधपुर, साक्षी पुरोहित-सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय जोधपुर, वीर सेन- सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय नीम का थाना, युवराज श्रीमाल मुख्यालय जयपुर, सुरेश विश्नोई-स्वामी केशवानंद राज. कृषि विश्वविद्यालय बीकानेर,धीरज दवे सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय सिरोही, आशाराम खटीक- क्षेत्रीय प्रचार शाखा मुख्यालय, देवेंद्र प्रताप सिंह सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय बारां, प्रवीण कुमार चौहान- सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय जोधपुर, बनवारी लाल यादव- सीएनडी जयपुर स्टूडियो, अमनदीप- सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय बाड़मेर, सुरेंद्र सामरिया- सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय हनुमानगढ़ लगाए गए है।
अभिमन्यु सिंह- सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय- दूदू, भारत मीणा- सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय फलौदी, अजीत सिंह- सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय नागौर, ज्योति-सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय नागौर, कुणाल वशिष्ठ राजस्थान आवासन मंडल जयपुर, पल्लव जोशी- क्षेत्र प्रचार शाखा मुख्यालय, जयेश पंड्या- सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय उदयपुर, सिकंदर राज जायसवाल-राजस्थान सूचना केंद्र नई दिल्ली लगाए गए है।