झुंझुनू, 25 मार्च 2025: राजस्थान स्थापना दिवस सप्ताह के अवसर पर मंगलवार को बाड़मेर के आदर्श स्टेडियम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के मुख्य आतिथ्य में राज्य स्तरीय महिला सम्मेलन आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से झुंझुनूं के सूचना केंद्र में जिला स्तरीय समारोह में वर्चुअल प्रसारण किया गया।

जिला स्तरीय समारोह में प्रमुख लोग रहे मौजूद
झुंझुनूं में आयोजित समारोह में जिला प्रमुख हर्षनी कुल्हरी, अतिरिक्त जिला कलेक्टर अजय कुमार आर्य, बनवारी लाल सैनी, प्यारेलाल ढूकिया, कमलकांत शर्मा, महिला अधिकारिता विभाग के उप निदेशक विप्लव न्योला और आईसीडीएस के उप निदेशक विजेंद्र सिंह राठौड़ सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
महिला सशक्तिकरण योजनाओं का वर्चुअल लाभ वितरण
महिला अधिकारिता विभाग के उप निदेशक विप्लव न्योला ने बताया कि इस अवसर पर विभिन्न योजनाओं के तहत लाभार्थियों को वर्चुअल रूप से लाभान्वित किया गया। इसमें उच्च शिक्षा विभाग की कालीबाई भील योजना के अंतर्गत बालिकाओं को स्कूटी वितरित की गई।

इसके अतिरिक्त निम्न योजनाओं का भी लाभ वितरण किया गया:
- लाडो प्रोत्साहन योजना के तहत डीबीटी के माध्यम से राशि हस्तांतरित की गई।
- अति कुपोषित बच्चों को टेक होम राशन में दूध की मात्रा 15 ग्राम से बढ़ाकर 25 ग्राम की गई।
- बर्तन बैंक योजना के तहत सामूहिक आयोजनों में बर्तनों के उपयोग को बढ़ावा दिया गया।
- सोलर दीदी योजना के तहत महिलाओं को सोलर पैनल आधारित उपकरण उपलब्ध कराए गए।
- महिला समूहों को सीआईएफ राशि का हस्तांतरण किया गया।
- इंडक्शन कुक टॉप का वितरण भी किया गया।
- महिला महाविद्यालयों में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए पुस्तकालय और रीडिंग रूम की व्यवस्था की गई।
- विवेकानंद स्कॉलरशिप के चयनित लाभार्थियों को चयन पत्र प्रदान किए गए।
- महिलाओं को रसोई गैस सब्सिडी का भी वितरण किया गया।

महिला सशक्तिकरण की दिशा में प्रभावी कदम
इस अवसर पर अधिकारियों ने महिला सशक्तिकरण को लेकर सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की सराहना की। विप्लव न्योला ने कहा कि ये योजनाएं महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और उनके आर्थिक, सामाजिक और शैक्षिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं।