चिड़ावा, 15 दिसंबर 2024: शहर की पिलानी रोड पर स्थित सिद्धि विनायक हॉस्पिटल एंड ट्रॉमा सेंटर में आज राजस्थान सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर सुबह 9:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक चला।
शिविर का उद्घाटन
कार्यक्रम का शुभारंभ पंचायत समिति चिड़ावा के प्रधान रोहिताश धांगड़ और भाजपा जिला महामंत्री राजेश दहिया ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर दोनों अतिथियों का माला, साफा और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया गया।
विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति
डॉक्टर अनीता पायल विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। कार्यक्रम में स्थानीय गणमान्य व्यक्तियों की भागीदारी रही, जिनमें डीएसपी विकास धिंधवाल, वर्षा सोमरा, पूजा शर्मा, डॉक्टर विजेता चौधरी, रामसिंह नेशल, विकास वामील, नीतीश पचार, सुभाष, देव थालौर, और अध्यापक जुगलाल सिंह शामिल थे।
विशेष योगदान
शिविर के सफल आयोजन में न्यू क्रिश डिफेंस अकैडमी चिड़ावा के निदेशक विकास कुल्हरी, सिद्धि विनायक हॉस्पिटल के संचालक अनिल कस्वां और जीवन ज्योति चैरिटेबल ट्रस्ट झुंझुनू के प्रदीप मान का विशेष योगदान रहा।
रक्तदान में युवाओं का जोश
पायल हॉस्पिटल चिड़ावा की टीम ने शिविर में रक्त संग्रहण का कार्य संभाला। शिविर में सैकड़ों युवाओं ने उत्साहपूर्वक रक्तदान किया, जिससे आयोजन सफल और प्रेरणादायक बना।