पिलानी: राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) उपशाखा पिलानी के चुनाव शहीद कैप्टन धनवन्त सिंह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, मोरवा में संपन्न हुए। चुनाव प्रक्रिया के दौरान सर्वसम्मति से बलवान सिंह को ब्लॉक अध्यक्ष और महेंद्र कुमार शर्मा को ब्लॉक मंत्री के रूप में चुना गया।
इस अवसर पर कार्यकारिणी का भी गठन किया गया, जिसमें अरविंद कुमार शर्मा को कोषाध्यक्ष, जोगेंद्र सिंह मंड्रेला को वरिष्ठ उपाध्यक्ष और अनिल शर्मा को उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गई। वहीं महिला प्रकोष्ठ की ओर से विनिता को महिला मंत्री और संजू सांखला को महिला उपाध्यक्ष चुना गया। कार्यकारिणी में महिपाल सिंह प्रधानाचार्य, पाबूदान उपसभाध्यक्ष, जगत सिंह सभाध्यक्ष, मैनपाल अध्यापक प्रतिनिधि, बलवीर सिंह सोनिया प्राध्यापक प्रतिनिधि, शारदा वरिष्ठ अध्यापक प्रतिनिधि, राकेश खेदड़ कम्प्यूटर शिक्षक प्रतिनिधि, राजेश शर्मा पंचायत शिक्षक प्रतिनिधि और विरेंद्र निर्वाण राज्य प्रतिनिधि के रूप में शामिल किए गए।
चुनाव प्रक्रिया का संचालन चुनाव प्रभारी प्रदीप मोदी और पर्यवेक्षक यादराम यादव की देखरेख में हुआ, जबकि निर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाने का कार्य सुनिल भारद्वाज ने किया।
इस अवसर पर जिला संगठन मंत्री विनोद कुमार ने ‘अपना विद्यालय-अपना गौरव’ कार्यक्रम की जानकारी दी और शिक्षकों से इसे सफल बनाने की अपील की। कार्यक्रम के अंत में विनोद कुमार, बलवान सिंह, महेंद्र शर्मा और सुनिल भारद्वाज ने उपस्थित सभी सदस्यों का आभार जताया।