Thursday, April 17, 2025
Homeराजस्थानराजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 वोटिंग के दौरान धौलपुर में मंत्री पर हमला...

राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 वोटिंग के दौरान धौलपुर में मंत्री पर हमला और फायरिंग कई जगहों पर हिंसा

कई जगहों पर हिंसा

राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के लिए प्रदेश की सभी 200 में से 199 सीटों पर शनिवार सुबह 7 बजे से कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान जारी है। हालांकि, इस दौरान कुछ जगहों पर छिटपुट हिंसा की खबरें भी सामने आई हैं। राजस्थान में दोपहर 1 बजे तक 40.27 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। चुनाव आयोग की ओर से दी जानकारी के अनुसार, अलवर जिले की तिजारा विधानसभा में सबसे ज्यादा 52.36 फीसदी मतदान हुआ है, जबकि चुरू में सबसे कम 32 फीसदी मतदान हुआ है।

जानकारी के अनुसार, राजस्थान चुनाव के दौरान भीलवाड़ा जिले की मांडल विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी और राजस्थान सरकार के राजस्व मंत्री रामलाल जाट पर कथित तौर पर जानलेवा हमला होने की खबर है। बताया जा रहा है कि हमले के आरोपी बुजुर्ग हाथ में पत्थर लिए मौके पर ही पकड़ लिया गया। इस घटना के बाद मंत्री रामलाल जाट ने कहा कि विपक्ष द्वारा कराए जा रहे ये हमले न तो मेरे हौसलों को तोड़ पाएंगे और ना ही मैं इनसे डरकर रुकने वाला हूं, क्योंकि मांडल की जनता का आशीर्वाद मेरे साथ है।

राजस्थान चुनाव के बीच फतेहपुर शेखावटी में दो गुटों में हिंंसक झड़प, छतों से चले पत्थर

वहीं, इसके अलावा धौलपुर जिले के बाड़ी विधानसभा क्षेत्र के बसई डांग थाना क्षेत्र में भी फायरिंग की खबर है। यह फायरिंग विधानसभा चुनाव को लेकर बताई जा रही है। सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंच गई और आरोपियों को तलाश में जगह-जगह दबिश दे रही है।

फतेहपुर शेखावटी में घरों से चले पत्थर

राजस्थान विधासभा चुनाव के बीच आज फतेहपुर शेखावटी में दो गुटों में हिंसक झड़प हो गई। इस दौरान बोचीवाल भवन के पीछे मोहल्ले में छतों से जमकर पत्थर चले। जान बचाने को लोग घरों की ओर भागते देखे गए। कुछ घरों को भी निशाना बनाया गया। घटना की जानकारी मिलते ही भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचकर हालात को काबू करने की कोशिश कर रहा है।

इतना ही नहीं, राज्य में मतदान शुरू होने के कुछ घंटों बाद चुरू में एक मतदान केंद्र पर झड़प होने के बाद पुलिस कर्मियों को तैनात कर दिया गया।

राजस्थान की 200 विधानसभा सीट में से 199 सीट पर मतदान हो रहा है। श्रीगंगानगर जिले की करणपुर सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार गुरमीत सिंह कुन्नर के निधन के बाद वहां चुनाव स्थगित कर दिया गया। राजस्थान चुनाव में इस बार कुल 1862 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। मतदान शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए राजस्थान पुलिस के 70000 जवानों सहित 1.70 लाख से अधिक सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं। कुल 2,74,846 मतदान कर्मी मतदान कराएंगे।

आज वोटिंग के दौरान कुछ स्थानों पर ईवीएम में मामूली गड़बड़ी के बाद इन्हें बदलने की सूचना है। सुबह हल्की ठंड के बीच मतदाताओं में मतदान के प्रति भारी उत्साह देखने को मिला और इसके बाद मतदान केन्द्रों पर उनकी लंबी-लंबी लाइनें देखने को मिल रही हैं। मतदान शाम 6 बजे तक चलेगा। वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी।

स्त्रोत – Live Hindustan न्यूज़

- Advertisement -
समाचार झुन्झुनू 24 के व्हाट्सअप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें
- Advertisemen's -

Advertisement's

spot_img
Slide
Slide
previous arrow
next arrow
Shadow
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

- Advertisment -

Recent Comments

error: Content is protected !!