Monday, July 28, 2025
Homeराजस्थानराजस्थान में सब इंस्पेक्टर बनने का सुनहरा मौका, RPSC ने निकाली 1015...

राजस्थान में सब इंस्पेक्टर बनने का सुनहरा मौका, RPSC ने निकाली 1015 पदों पर भर्ती, 8 सितंबर तक करें आवेदन

जयपुर: राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा सब इंस्पेक्टर और प्लाटून कमांडर के 1015 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना 17 जुलाई 2025 को जारी की गई है। इच्छुक उम्मीदवार 10 अगस्त से 8 सितंबर 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। यह भर्ती युवाओं को राजस्थान पुलिस में शामिल होकर देश-सेवा का अवसर प्रदान करती है।

इस भर्ती के तहत प्रदेश भर में पुलिस विभाग में उप निरीक्षक (एपी), उप निरीक्षक (आईबी), अनुसूचित क्षेत्र और सहरिया क्षेत्र के लिए पद शामिल किए गए हैं। अभ्यर्थियों को एसएसओ पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इस परीक्षा में शामिल होने के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक पास होना आवश्यक है।

पदों का वर्गीकरण करें तो उप निरीक्षक (एपी) के 896 पद, अनुसूचित क्षेत्र के 25, सहरिया क्षेत्र के 4 और उप निरीक्षक (आईबी) के 26 पदों को शामिल किया गया है। कुल 1015 पदों पर नियुक्ति की जाएगी।

इस भर्ती में सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 600 रुपये रखा गया है, जबकि राजस्थान के ओबीसी, एमबीसी, ईडब्ल्यूएस, एससी, एसटी और सहरिया वर्ग के लिए यह शुल्क 400 रुपये निर्धारित किया गया है। दिव्यांगजन भी 400 रुपये शुल्क देकर आवेदन कर सकते हैं। जिन अभ्यर्थियों ने पहले वन टाइम रजिस्ट्रेशन के अंतर्गत शुल्क जमा किया हुआ है, उन्हें दोबारा शुल्क जमा नहीं करना होगा।

उम्र सीमा की बात करें तो उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष तय की गई है, जिसकी गणना 1 जनवरी 2026 को की जाएगी। आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को नियमानुसार आयु में छूट दी जाएगी।

भर्ती की प्रक्रिया में लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET), शारीरिक मानक परीक्षा (PST), साक्षात्कार, दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल परीक्षण शामिल होंगे। लिखित परीक्षा में दो पेपर होंगे: सामान्य हिंदी और सामान्य ज्ञान एवं विज्ञान, प्रत्येक 200 अंक के होंगे और परीक्षा का समय दो-दो घंटे होगा। परीक्षा पूरी तरह से वस्तुनिष्ठ (MCQ) आधारित होगी और ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएगी।

परीक्षा की तिथि 5 अप्रैल 2026 निर्धारित की गई है। ऐसे में अभ्यर्थियों को जल्द से जल्द तैयारी में जुट जाना चाहिए। आवेदन की प्रक्रिया एसएसओ पोर्टल के जरिए पूरी की जाएगी। उम्मीदवारों को आयोग की वेबसाइट पर जाकर लॉगिन करना होगा, भर्ती अनुभाग में जाकर फॉर्म भरना होगा, दस्तावेज अपलोड कर शुल्क भुगतान करने के बाद फॉर्म सबमिट करना होगा।

राजस्थान लोक सेवा आयोग की इस भर्ती से पुलिस बल को नए युवा अधिकारी मिलेंगे, जो राज्य की कानून व्यवस्था को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाएंगे।

(यह समाचार सूचनार्थ प्रकाशित किया गया है, अधिक व सटीक जानकारी हेतु कृपया RPSC की अधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर प्राप्त करें)

- Advertisement -
समाचार झुन्झुनू 24 के व्हाट्सअप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें
- Advertisemen's -

Advertisement's

spot_img
Slide
Slide
previous arrow
next arrow
Shadow
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

- Advertisment -

Recent Comments

error: Content is protected !!